टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने कोहली के लिए कह दी यह बात, आप भी पढ़ें

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने कोहली को लेकर इमोशनल पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के लिए दिया बड़ा बयान
  • कहा- आप हमेशा मेरे कैप्टन रहेंगे
  • कोहली ने हाल ही में टेस्ट प्रारूप में कप्तानी पद से दिया है इस्तीफा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) को टेस्ट प्रारूप में एक नए मुकाम तक ले जानें वाले 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद से हर कोई हैरान है. कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से टेस्ट प्रारूप में भी कप्तानी पद से इस्तीफा दिया है. कोहली के इस फैसले के बाद से देश के मौजूदा एवं पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया के माध्यम से उनके लिए अपने विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उनके साथी खिलाड़ी एवं भारतीय टीम के उभरते युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट के जरिए उनके लिए अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.

युवा स्टार तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वाइट जर्सी में कोहली एवं अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मेरे सुपरहीरो के लिए, मुझे आपसे जो समर्थन और प्रोत्साहन मिला उसके लिए मैं आपको जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम है. आप हमेशा मेरे लिए एक महान भाई रहे हैं. बीते वर्षों में मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया. मेरे बुरे पलों में अच्छा देखना. आप हमेशा मेरे कैप्टन रहेंगे.'

U-19 World Cup: श्रीलंकाई कप्तान ने अकेले लुट ली सारी महफिल, गेंद के बाद बल्ले से भी दिखाई धमक, ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई परास्त

बता दें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के लिए भी एक साथ खेलते हैं. सिराज ने आरसीबी के जर्सी में भी कोहली के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों खिलाड़ियों का आपसी प्रेम निखरकर सामने आ रहा है.

India Open 2021: लक्ष्य सेन बने पुरुष सिंगल्स चैंपियन

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, अब तक कितने 'टेरर डॉक्टर' पकड़े गए? | Red For Blast
Topics mentioned in this article