Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज पर आईसीसी की गिरी गाज, इस हरकत के लिए लगाया जुर्माना

Mohammed Siraj Has Been Fined By The ICC: मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईसीसी ने कार्यवाई करते हुए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Siraj
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद सिराज को आईसीसी के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
  • सिराज को इस उल्लंघन के कारण मैच फीस का पंद्रह प्रतिशत जुर्माना भरना होगा.
  • अनुच्छेद 2.5 के तहत खिलाड़ी को तब दोषी माना जाता है जब वह विरोधी बल्लेबाज को अपमानित करता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Mohammed Siraj Has Been Fined By The ICC: एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया गया है. जिसकी वजह से उन्हें मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा. एक खिलाड़ी अनुच्छेद 2.5 का दोषी तब पाया जाता है, जब वह विपक्षी टीम के बल्लेबाज के आउट होने के बाद अपमानजनक भाषा या अपने हावभाव से भड़काने की कोशिश करता है.

बेन डकेट के आउट होने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में मनाया था जश्न

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था. यही वजह है कि आईसीसी ने उनकी इस हरकत को ध्यान में देखते हुए उनपर जुर्माना लगाया है. 

इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि डकेट को आउट करने के बाद सिराज उनके काफी नजदीक पहुंच जाते हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के कंधे भी आपस में टकराते हुए पाए गए.

Advertisement

आईसीसी का बयान

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के बाद मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.'

Advertisement

बयान में कहा गया है, 'सिराज ने विकेट लेने के बाद फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के करीब जाकर जश्न मनाया और जब डकेट पवेलियन लौटने लगे तो उनके शरीर को स्पर्श भी किया.'

Advertisement

जुर्माने के अलावा सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है. यह उनका 24 महीने की अवधि में दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है.

Advertisement

जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन-संगकारा के सामने वाशिंगटन सुंदर ने की भविष्यवाणी, लॉर्ड्स में कब मिलेगी जीत? समय भी बता दिया


Featured Video Of The Day
Rapper Rahul Fazilpuria पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे
Topics mentioned in this article