Video: मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड फैन ने फेंकी गेंद, भारतीय गेंदबाज ने ऐसा इशारा कर दिया करारा जवाब

मोहम्म्द सिराज (Mohammed Siraj) और इंग्लैंड के फैन्स (England Cricket Fans) के बीच कहा-सुनी भी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video VIral) हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लैंड फैन्स ने सिराज को किया ट्रोल तो भारतीय गेंदबाज ने ऐसा जवाब देकर जीता दिल

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट में पहले दिन काफी कुछ देखने को मिला. जहां भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर आउट हो गई तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के ओपनरों ने कमाल का खेल दिखाया और पहले दिन के खेल खत्म होने तक 120 रन बना लिए हैं. जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेकते नजर आए उसी पिच पर इंग्लैंड के ओपनर रॉरी बर्न्स और हसीब हमीद ने 120 रन की साझेदारी कर ली है. इंग्लैंड के ओपनरों ने कमाल की बल्लेबाजी की और भारत के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया है. इन सबके अलावा पहले दिन के आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाज मोहम्म्द सिराज (Mohammed Siraj) और इंग्लैंड के फैन्स (England Cricket Fans) के बीच कहा-सुनी भी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video VIral) हो रहा है. 

IND vs ENG: दर्शकों की बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज पर गेंद फेंकी, ऋषभ पंत ने किया खुलासा

दरअसल पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान सिराज बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी किसी फैन ने एक पिंक गेंद सिराज की ओर फेंकी और स्लेजिंग करने की कोशिश की. दरअसल इंग्लैंड के फैन्स सिराज को चिढ़ा रहे थे और उन्हें इंग्लैंड की पारी का स्कोर बताने को कह रहे थे. 

Advertisement

ऐसे में सिराज ने अपनी ओर से परफेक्ट रिप्लाई किया और हाथों से इशारा करके यह बताने की कोशिश की, अभी सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, इस घटना को लेकर ऋषभ पंत ने कहा कि इंग्लैंड के फैन्स ने सिराज के साथ बदतमीजी की और उनपर गेंद फेंकी. तब हमारे कप्तान कोहली ने सिराज को गेंद इंग्लैंड फैन्स की ओर फेंकने के लिए कहा था.

Advertisement

गावस्कर ने विराट को बैटिंग समस्या दूर करने को दी इस लीजेंड को तुरंत फोन करने की सलाह

बता दें कि लीड्स पर भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 78 रन पर आउट हो गए. खासकर विराट एक बार फिर असफल रहे और पहली पारी में केवल 7 रन ही बना सके. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने कोहली को आउट किया.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Ghazipur Landfill: Delhi की राजबीर कॉलोनी कब तक बदहाली में रहेगी? | NDTV India