टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स दुनिया के सबसे शौकीन और मुशहूर स्पोर्ट्सपर्सन में गिने जाते हैं. हमारे क्रिकेट क्रेजी देश में खिलाड़ियों को भरपूर सम्मान और प्यार मिलता है. भारत के स्टार खिलाड़ियों के पास धन कमाने के कई साधन भी होती है. शायद इसलिए ही भारतीय क्रिकेटर्स अब काफी स्टाइलिश भी लगते हैं. स्टार भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Sports Car) ने हाल ही में अपने लिए नई लाल रंग की शानदार स्पोर्ट्स कार खरीदी है. शमी ने इस खूबसूरत कार का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया.
ये जगुआर (JLR Group) की एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ के करीब है. भारतीय तेज गेंदबाज (Mohammed Shami) की तरह तेज इस कार को 0 से 100 Km/h की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 5.7 सेकेंड का समय लगता है. दो सीटर इस कार 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है और ये 295 bhp के पावर के साथ 400 nm का टॉर्क पैदा करते हैं.
मोहम्मद शमी को इसी साल IPL की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ में खरीदा था. जिसके बाद GT ने IPL 2022 का खिताब भी जीता और शमी आईपीएल चैंपियन बने.
शमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 216, 152 और 18 विकेट चटकाए हैं. यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप 2022 के लिए उन्होंने भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है.
* रेसलर अंतिम पंघल U20 World Championships में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी- Video
स्पोर्ट्ससे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe