मोहम्मद शमी की कहानी उनकी जुबानी, बताया कैसे बड़े भाई के कहने पर आधी क्लास छोड़कर मैच खेलने निकल गया, देखें Video

मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट के पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि वह कैसे तेज गेंदबाज बनें. इसके अलावा वह पहली बार कैसे कोई क्रिकेट टूर्नामेंट खेले.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शमी ने अपने पुराने दिनों को किया याद
  • बताया कैसे बनें वह तेज गेंदबाज
  • भाई के कहने पर क्लास छोड़ क्रिकेट खेलने चले गए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 21वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम (D Y Patil Sports Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब जीटी की टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर 31 वर्षीय अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के उपर पर टिकी रहेगी. दरअसल उन्होंने अपनी टीम के लिए इस सीजन में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शमी ने आईपीएल के 15वें सीजन में अबतक तीन मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में 15.16 की एवरेज से छह विकेट चटकाए हैं. ऐसे में जब आज गुजरात की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर एक बार फिर शमी के उपर टिकी रहेगी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने उनका एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह शुरूआत से लेकर अबतक के अपने क्रिकेट करियर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बात करते हुए बताया उनके परिवार के खून में ही तेज गेंदबाजी है. उन्होंने कहा पिता जी और बड़े भाई तेज गेंदबाजी करते थे. इसके पश्चात् जब मुझे पहली बार गेंद थमाई गई तो मैंने भी तेज गेंदबाजी ही की.

ICC Player of The Month: बाबर और रेशेल को चुना गया मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इसके अलावा उन्होंने अपने करियर की पहली गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए बताया कि वह स्कूल में पढाई कर रहे थे. इस दौरान उनके बड़े भाई साहब आए और मैच खेलने के लिए बोला. इसके पश्चात् वह लंच में ही क्लास छोड़कर मैच खेलने चले गए.

शमी को प्रकृति से काफी लगाव है. वह मौका मिलने पर खेतों में जानें से नहीं चुकते. उन्होंने बताया वह खाली समय में बागों में अपना समय व्यतीत करते हैं. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के बारे में बात करें हुए बताया क्रिकेट एक दिन का खेल नहीं है. उन्होंने कहा आपको यहां प्रत्येक दिन मेहनत करना पड़ता है, जिससे आप लय में रहें. शमी का सपना है वह वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनें.
 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article