W,W,W,W, मोहम्मद शमी ने मैदान में वापसी करते हुए मचाया कोहराम, गेंदबाजी देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO

Mohammed Shami Brilliant Bowling In Ranji Trophy 2024: मैदान में उतरते ही मोहम्मद शमी ने जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 19 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें चार सफलता हाथ लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami

Mohammed Shami Brilliant Bowling In Ranji Trophy 2024: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार मैदान में उतरे मोहम्मद शमी अपने पुराने ही लय में नजर आ रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 के एलीट ग्रुप सी का एक मुकाबला बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच इंदौर में खेला जा रहा है. जहां पहली पारी में शमी ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से हर किसी को दीवाना बना दिया है. धुरंधर गेंदबाज ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए कुल चार विकेट चटकाए हैं. इस बीच उनके शिकार विपक्षी टीम के कप्तान शुभम शर्मा के साथ-साथ सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया बने हैं. 

शमी ने सबसे पहले शुभम शर्मा और सारांश जैन को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के रूप में कुमार कार्तिकेय को विकेटकीपर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने पर मजबूर कर दिया. चौथी सफलता उन्हें कुलवंत खेजरोलिया के रूप में हासिल हुई. स्टार गेंदबाज ने खेजरोलिया को बोल्ड करते हुए मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

Advertisement

बंगाल की तरफ से पहली पारी में मोहम्मद शमी सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. टीम के लिए उन्होंने कुल 19 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.84 की इकोनॉमी से 54 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा सूरज सिंधु जायसवाल और मोहम्मद कैफ को दो-दो, जबकि रोहित कुमार के खाते में एक विकेट आए.

Advertisement
Advertisement

पहली पारी में 167 रन पर सिमट गई मध्य प्रदेश

शमी की घातक गेंदबाजी का नतीजा यह रहा कि विपक्षी टीम मध्य प्रदेश अपनी पहली पारी में 167-10 रनों पर सिमट गई. एमपी की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुभ्रांशु सेनापति ही कुछ देर तक बंगाल के गेंदबाजों का सामना कर पाए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 121 गेंदों का सामना किया. इस बीच छह चौके की मदद से 47 रन बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- एडेन मार्करम का हटा 'कैप्टन कुल' वाला टैग, वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने के बाद देने लगे गाली, VIDEO

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया
Topics mentioned in this article