क्रिकेट से दूर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं मोहम्मद शमी, फैंस बोले- 'जंगल का राजा'

शमी इस तस्वीर में किसी होटल में नजर आ रहे हैं. शमी को इस दौरान जींस और ब्लू टीशर्ट के साथ कैप लगाए एक चेयर पर बैठे हुए देखा गया. भारतीय पेसर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस तस्वीर को कैप्शन दें?'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मोहम्मद शमी ने शेयर की तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद शमी ने शेयर की अपनी तस्वीर
  • किसी होटल में आ रहे हैं नजर
  • फैंस बोले- 'जंगल का राजा'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 31 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों छुट्टियों का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल भारतीय पेसर को हाल ही में कुछ दिनों पहले दुबई (Dubai) में अपनी मां के साथ रेतीली जगहों पर घूमते हुए देखा गया था. वहीं उन्होंने अब अपनी एक और तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर में वह किसी होटल में नजर आ रहे हैं. शमी को इस दौरान जींस और ब्लू टीशर्ट के साथ कैप लगाए एक चेयर पर बैठे हुए देखा गया. भारतीय पेसर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस तस्वीर को कैप्शन दें?'

बता दें मोहम्मद शमी मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं. हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरूआती दो मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन न करने की वजह से कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया था. हालांकि देश का एक बड़ा वर्ग उनके साथ खड़ा रहा. शमी द्वारा शेयर किए गए तस्वीर पर उनके चाहने वाले जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. इसी कड़ी में एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सुपर्ब शमी भाई.' वहीं एक अन्य यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जंगल का राजा.'

वर्ल्ड कप में मिली हार के गम को भूल पाक क्रिकेटरों ने कराया फोटोशूट, ऐसे पोज मारते दिखे खिलाड़ी, देखें Video

बात करें शमी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 54 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 102 पारियों में 27.6 की एवरेज से 195 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 11 बार चार और पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. शमी का रेड बॉल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 56 रन खर्च कर छह विकेट है. 

IND vs NZ 2nd T20I 2021: 'हिटमैन' रोहित शर्मा के पास आज इतिहास रचने का मौका, पढ़ें पूरी खबर

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 79 वनडे मैच खेलते हुए 78 पारियों में 25.6 की एवरेज से 148 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम नौ बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने देश के लिए T20I क्रिकेट में 17 मैच खेलते हुए 17 पारियों में 31.6 की एवरेज से 18 विकेट चटकाए हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
'I LOVE' पर भिड़े हिंदू-मुसलमान | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article