"मिलने तो आज तक नहीं दिया..." मोहम्मद शमी ने बेटी ने नहीं मिल पाने को लेकर बयां किया अपना दर्द

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने खुलासा किया कि हसीन जहां आयरा को अक्सर उससे बात करने की अनुमति नहीं देती है, साथ ही यह भी कहा कि उसे आयरा से व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका नहीं मिलता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने बेटी ने नहीं मिल पाने को लेकर बयां किया अपना दर्द
नई दिल्ली::

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.  मोहमम्द शमी की बेटी हसीन जहां के साथ रहती है. मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह अपने बेटी आयरा को बहुत मिस करते हैं और कभी-कभार ही उससे बात करते हैं. क्रिकेटर ने खुलासा किया कि हसीन जहां आयरा को अक्सर उससे बात करने की अनुमति नहीं देती है, साथ ही यह भी कहा कि उसे आयरा से व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि वह और उसकी पत्नी के बीच बातचीत नहीं होती है. बता दें कि शमी ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी, जबकि आयरा का जन्म 2015 में हुआ था.

मोहम्मद शमी ने न्यजू 18 के साथ बातचीत के दौरान कहा,"कौन नहीं चाहेगा, मुझे एक भी इंसान बता दीजिए जो अपने बच्चे को अपनी फैमली को मिस नहीं करता. वो अलग बात है कि हां स्थितियां कैसी है आपकी कंडिशन क्या हैं...आप नहीं चाहते ना सामने वाला नहीं करने देता वो चीज एक अलग है, लेकिन जहां तक मिस करने का सवाल है..अपने ब्लड को तो कोई नहीं छोड़ सकता..."

Advertisement

वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप बात करते हैं अपनी बेटी से तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,"बीच-बीच में होती है बात...जितना संभव होता है...जितना करने देती है वो उतना हो जाता है अन्यथा मिलने तो आज तक नहीं दिया..." मोहम्मद शमी ने आगे कहा," बस यार मैं एक ही चीज कोशिश करता हूं कि उसकी लाइफ अच्छी रहे, उसकी हेल्थ अच्छी रहे, उसकी शिक्षा अच्छी रहे...इससे मतलब नहीं रखता कि हमारा क्या चल रहा है क्या नहीं चल रहा है...बस उस पर लोड नहीं आना चाहिए...मैं एक ही चीज कोशिश करता हूं कि उसका हेल्थ, उसकी शिक्षा उसकी लाइफ बहुच अच्छी जाए..."

Advertisement

बता दें, मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के बाद से एक्शन से दूर हैं. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज मिस की. इसके अलावा वो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं दिखे. इतना ही नहीं मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों से भी बाहर रहे. इसके अलावा सीरीज के बाकी के तीनों मैचों के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह है. मोहम्मद शमी को लेकर पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है,"फिलहाल इसकी बहुत कम या कोई संभावना नहीं है कि मोहम्मद शमी (जो टखने के इलाज के लिए यूके में हैं) सीरीज के बाकी मैचों के लिए फिट होंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: U19 World Cup: भारत का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली नहीं बल्कि इस कारण से हो रही है टीम इंडिया के ऐलान में देरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद
Topics mentioned in this article