World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा इमरान खान और सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड

Mohammed Shami IND vs ENG: वनडे में सबसे ज्यादा बोल्ड ((Most wickets taken bowled in ODIs) करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है. वसीम ने वनडे में 176 बल्लेबाजों को बोल्ड करने में कामयाबी पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा इमरान खान और सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड
India vs England World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mohammed Shami Record: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच (IND vs ENG World Cup 2023)  में 4 विकेट लिए और साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और आदिल रशीद को बोल्ड करने में सफलता हासिल की. ऐसा कर शमी ने वनडे में अपने करियर में अबतक 60 बल्लेबाजों को बोल्ड करने का कमाल किया है. ऐसा कर शमी ने एक साथ कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ दिया है. शमी ने इमरान खान,  सकलैन मुश्ताक, अब्दुल रज्जाक जैसे दिग्गजों को पछाड़कर धमाका कर दिया है. बता दें कि वनडे में इमरान खान ने 54 बल्लेबाजों को बोल्ड करने में सफलता पाई थी. वहीं, उमर गुल ने भी 54 बल्लेबाजों को बोल्ड किया था. इसके अलावा बांग्लादेश के पूर्व गेंदबाज अब्दुर रज्जाक ने 57 बल्लेबाजों को बोल्ड किया था. वहीं, पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 55 बल्लेबाजों को वनडे में बोल्ड करने में सफलता पाई थी. शमी अब इन गेंदबाजों से वनडे में काफी आगे निकल गए हैं. 

वहीं, शमी अबतक अपने वनडे करिय़र में 178 विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई है. उन्होंने ऐसा कमाल केवल 96 पारियों में किया है. इसके अलावा शमी दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज भी बने हैं जिन्होंने 96 मैच के दौरान 60 विकेट बल्लेबाजों को बोल्ड करके हासिल की है, ऐसा अबतक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था. 

यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

Advertisement

Advertisement

वैसे, वनडे में सबसे ज्यादा बोल्ड ((Most wickets taken bowled in ODIs) करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है. वसीम ने वनडे में 176 बल्लेबाजों को बोल्ड करने में कामयाबी पाई थी. इसके अलावा इस मामले में दूसरे नंबर पर वकार यूनुस हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में 151 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा बोल्ड विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है.

Advertisement

कुंबले ने 92 विकेट बल्लेबाजों को बोल्ड करके हासिल किए हैं. जहीर खान ने 81, श्रीनाथ 80 और कपिल देव 79 बल्लेबाजों को बोल्ड करने में सफल रहे हैं. यानी मोहम्मद शमी वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. अजीत अगरकर ने 71 बल्लेबाजों को वनडे में बोल्ड किया है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi की अपील पर FSSAI ने तेल-चीनी को लेकर दिए ये निर्देश | Obesity | Khabron Ki Khabar