VIDEO: मोहम्मद शमी की गेंद पर हवा में घूमती रही स्टंप, पीछे मुड़ते हुए बल्लेबाज को भी आई शर्म

Mohammed Shami Destroys Rajat Patidars Stump: मोहम्मद शमी ने अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह से विपक्षी बल्लेबाज रजत पाटीदार को बोल्ड किया. उसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद शमी ने रजत पाटीदार को किया बोल्ड

Mohammed Shami Destroys Rajat Patidar Stump: मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के मैदान में दोबारा वापसी करते हुए धूम मचा दी है. मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से दमदार गेंदबाजी की. उसे देख हर कोई खुश है. मैच के दौरान वह अपने पुराने अंदाज में नजर आए. यही नहीं शमी विपक्षी खिलाड़ियों के स्टंप की गिल्लियां उड़ाना भी नहीं भूले हैं. एमपी के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से रजत पाटीदार को बोल्ड किया. उसे देख वहां उपस्थित हर कोई रोमांचित हो गया. 

शमी ने रजत पाटीदार को चारो खाने किया चित 

दूसरी पारी में बंगाल की टीम ने विपक्षी टीम के सामने जीत के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था. ऐसे में जाहिर तौर पर गेंदबाजों के कंधों पर भारी जिम्मेदारी थी. खासकर मोहम्मद शमी के उपर, क्योंकि वो टीम के सीनियर प्लेयर थे. उन्होंने लोगों को निराश भी नहीं किया और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रजत पाटीदार का जिस तरह से स्टंप उड़ाया. उसे देख हर कोई हैरान हो गया. दूसरी पारी में बंगाल की तरफ से 42वां ओवर लेकर आए शमी ने ओवर की तीसरी गेंद रजत के स्टंप को निशाना बनाकर डाला था. यहां वह शमी की गति के सामने पूरी तरह से बीट हो गए. 

नतीजा यह रहा कि शमी की इस करिश्माई गेंद पर रजत केवल आउट ही नहीं हुए बल्कि बुरी तरह से आउट हुए. सोशल मीडिया पर इस पल के कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि गेंद के स्टंप से टकराने के बाद ऑफ स्टंप काफी दूर जाकर गिरा. एक गेंदबाज जो काफी समय बाद मैदान में वापसी कर रहा है. उसे ऐसे विकेट प्राप्त होते हैं तो वह उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

यह भी पढ़ें- 'पैड्स वगैरह सब लेना होगा', ऐसा कौन सा क्रिकेटर आया? जिसकी तैयारी में खुद जुट गए हैं कैप्टन सूर्यकुमार यादव
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali-Harshil में SDRF का अलर्ट, Bhagirathi River का जलस्तर बढ़ा, Uttarkashi DM से खास बातचीत
Topics mentioned in this article