मोहम्मद शमी का बेजोड़ कारनामा, एक साथ कुंबले और इरफान पठान को पछाड़ा, विश्व क्रिकेट में मचाई हलचल

India vs Australia Mohammed Shami: पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. 3 विकेट लेकर शमी ने एक खास कमाल अपने नाम कर लिया

Advertisement
Read Time: 23 mins

India vs Australia Mohammed Shami: पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. 3 विकेट लेकर शमी ने एक खास कमाल अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शमी के नाम अब कुल 32 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में विकेट लेने के मामले में अब इरफान पठान, अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं. इरफान ने अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैच में 31 विकेट लिए थे. वहीं, कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 29 मैच खेलकर कुल 31 विकेट लिए थे. शमी ने अबतक पहले वनडे मैच को मिलाकर कुल 20 मैच खेल लिए हैं और 32 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया है. 

वैसे, वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ब्रेट ली के नाम है. ली ने भारत के खिलाफ वनडे में कुल 32 मैच खेले और 55 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं जिन्होंने 41 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में खेले और 45 विकेट लेने का कमाल किया था. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव ने लिए हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर अजीत आगरकर हैं जिन्होंने 36 विकेट लिए थे. इस मामले में फिर तीसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने 33 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं. शमी इस मामले में अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. शमी के नाम 32 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में हो गए हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
कपिल देव- 45
आगरकर- 36
श्रीनाथ- 33
मोहम्मद शमी 32*
हरभजन सिंह -32
इरफान पठान-31
अनिल कुंबले -31 विकेट 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की बात करें तो भारत के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 188 रन बनाए थे, जिसमें शमी ने 3 और सिराज ने 3 विकेट लिए थे. वहीं, जडेजा को 2 विकेट मिले था. इसके अलावा कुलदीप और शार्दुिल 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में Vaishali के एक गांव की कहानी, महिलाओं की हिम्मत बनी प्रेरण, पाठ्यक्रम में शामिल
Topics mentioned in this article