Mohammed Shami Batting video viral: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी फिट न होने के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेल पाए. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाने वाला है. फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेली जाने हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या मोहम्मद शमी तब तक फिट हो पाएंगे. अभी इस सवाल का जबाव भविष्य के गर्त में छिपा है लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में शमी ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है. विजय हजारे ट्रॉफी का 45वें मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में शमी ने गेंद से नहीं बल्ले से धमाका किया.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने के लिए शमी नेट्स पर पूरी ताकत झोंक रहे हैं. तेज गेंदबाज बाएं घुटने में सूजन के कारण मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुने गए थे. उसके बाद शमी ने ब्रेक ले लिया और इस महीने अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उसी समय से शमी टीम इंडिया से बाहर हैं.