चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी का आया भूचाल, बल्ले से ऐसी बल्लेबाजी कर दुनिया को चौंकाया, अब टीम इंडिया में वापसी संभव !

Mohammed Shami makes big statement for selection in Champions Trophy, फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेली जाने हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या मोहम्मद शमी तब तक अपनी फिटनेस साबित कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami

Mohammed Shami Batting video viral: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी फिट न होने के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेल पाए. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाने वाला है. फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेली जाने हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या मोहम्मद शमी तब तक फिट हो पाएंगे. अभी इस सवाल का जबाव भविष्य के गर्त में छिपा है लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में शमी ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है. विजय हजारे ट्रॉफी का 45वें मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में शमी ने  गेंद से नहीं बल्ले से धमाका किया. 

 बल्ले से करिश्मा किया और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर Champion Trophy के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शमी ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद  पर 123.53 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की पारी खेली. शमी ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाने का कमाल किया. बल्लेबाजी के अलावा शमी ने मैच में एक विकेट भी लेने में सफल रहे. मोहम्मद शमी ने घेरलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं और अपनी फिटनेस भी साबित करते जा रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शमी की टीम इंडिया में वापसी कब होगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने के लिए शमी नेट्स पर पूरी ताकत झोंक रहे हैं. तेज गेंदबाज बाएं घुटने में सूजन के कारण मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुने गए थे. उसके बाद शमी ने ब्रेक ले लिया और इस महीने अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. 

बता दें कि शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड  कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उसी समय से शमी टीम इंडिया से बाहर हैं. 

Featured Video Of The Day
Bareilly News: हंगामे पर बरेली के IG का बड़ा बयान, 'उपद्रवियों ने फ़ायरिंग, पथराव किया'
Topics mentioned in this article