Mohammed Shami IND vs NZ: न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारतीय इलेवन में खेलने का मौका मिला था. बता दें कि मैच में अपनी पहली ही गेंद पर शमी ने कमाल किया और विल यंग को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इस विकेट के साथ ही शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप के इतिहास में शमी भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर शमी ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) को पछाड़ दिया है. कुंबले ने अपने वर्ल्ड कप के करियर में 31 विकेट लिए थे. वहीं, अब शमी उनसे आगे निकल गए हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्डकप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान हैं. जहीर ने वनडे वर्ल्ड कप में 44 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर Virat Kohli की मदद की, वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में द्रविड़ ने विस्तार से बताया प्लान, डिटेल से जान लें
वही, बता दें कि इस वर्ल्ड कप में शमी अपना पहला मैच खेल रहे हैं. ऐसे में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर शमी ने फिर से साबित कर दिया कि वो कितने अहम गेंदबाज हैं. मैच में शमी ने 5 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया है. दरअसल, आजका मैच हार्दिक पंड्या और शार्दुल नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में टीम में शमी को एंट्री मिली है. शार्दुल की जगह शमी को इस मैच में खेलने का मौका मिला है.
दूसरी ओर सूर्या भी आज भारतीय इलेवन में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत क ेकप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. भारत और न्यूजीलैंड की टीम का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है.