- भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है.
- विवाद पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी में भूमि के कब्जे को लेकर हुआ है, जहां पड़ोसी गुड्डू बीबी पर आरोप है.
- हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर पांच में अपनी बेटी अर्शी जहां के नाम पर निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसे लेकर विवाद बढ़ा.
Hasin Jahan Problems Escalated: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि हाल ही में उनके पड़ोसी के साथ हुई नोकझोंक के बाद उनके और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि मां और बेटी ने विवाद के दौरान हत्या करने की कोशिश की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में हसीन जहां का अपने पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है. कथित तौर पर वह जमीन अर्शी जहां के नाम दर्ज है, जो हसीन जहां की पहली शादी से हुई बेटी हैं. जहां का आरोप है कि उनका पड़ोसी गुड्डू बीबी उनके इस जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है.
सूरी का है मामला
पूरा मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित सूरी का बताया जा रहा है. विवाद के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जहां दिखाया गया है कि शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां अपने पड़ोसी के साथ नोकझोंक कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ बीएनएस धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है.
बताया जा रहा है कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में निर्माण कार्य शुरू किया, जो कि उनकी बेटी अर्शी जहां के नाम दर्ज है. मगर इस कार्य में दलिया खातून नाम की महिला अड़ंगा डालने लगी. जिसपर विवाद बढ़ गया.
यह भी पढ़ें- 'प्रोफेसर' का विस्फोट, पहले ही मैच में पाकिस्तान ने निकाल दी इंग्लैंड की हेकड़ी, घर में दी शिकस्त