"360 दिन बहुत लंबा समय..." मोहम्मद शमी ने वापसी को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Mohammed Shami: भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्‍ड कप फ़ाइनल के बाद पहली बार प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्‍हें 13 नवंबर से इंदौर में मध्‍य प्रदेश के ख़िलाफ़ बंगाल की रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने मैदान में वापसी को लेकर रिएक्शन दिया है

भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्‍ड कप फ़ाइनल के बाद पहली बार प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्‍हें 13 नवंबर से इंदौर में मध्‍य प्रदेश के ख़िलाफ़ बंगाल की रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है. शमी लम्‍बे समय से चोट के कारण क्रिकेट से बाहर थे. एंकल की सर्जरी के बाद उनकी रिहैब की प्रक्रिया अपेक्षाकृत ज़्यादा समय ले रही थी. उन्‍होंने पिछले छह महीनों में अधिकांश समय बेंगलुरु के राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बिताया है. पहले तो वह अपनी एंकल टेंडन की सर्जरी से रिकवर करने के लिए एनसीए में समय बिताया और फिर एंकल में सूजन और साइड-स्‍ट्रेन से उबरने के लिए वह एनसीए में थे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की शुरुआत से पहले (जो 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी) शमी की फिटनेस पर बारीकी से नज़र रखी जा रही थी. हालांकि उन्हें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. उस टीम के चयन से ठीक पहले शमी ने कहा था कि वह बंगाल के लिए एक-दो रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन अब वह अपनी फ़िटनेस साबित करने के लिए केवल एक ही रेड-बॉल मैच खेल सकते हैं, क्योंकि रणजी ट्रॉफ़ी सीजन को दो हिस्सों में बांटा गया है और सफे़द गेंद के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सिर्फ एक ही राउंड बाकी है.

वहीं मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी पर रिएक्शन दिया है. मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर लिखा,"बैक इन एक्शन. 360 दिन बहुत लंबा समय है. रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार. अब उसी जुनून और ऊर्जा के साथ घरेलू मंच पर वापसी. आपके अंतहीन प्यार, समर्थन और प्रेरणा के लिए मेरे सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, आइए इस सीज़न को यादगार बनाएं."

मोहम्मद शमी सितंबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज के दौरान वापसी के लिए तैयार थे और उन्‍हें दलीप ट्रॉफ़ी के लिए भी नामित किया गया था, लेकिन उस बीच उन्हें एक और झटका लगा, जिसकी जानकारी रोहित शर्मा ने भी दी थी. उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी, जो उनके रिकवरी में एक रुकावट का कारण बनी. अब अगर शमी अपनी फ़िटनेस को इस मैच के जरिए साबित करने में सफल हो पाते हैं, तो ऐसा हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के पेस अटैक में उन्हें शामिल कर लिया जाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्‍णा और हर्षित राणा के रूप में पांच तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं.

मोहम्मद शमी की वापसी पर बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है,"भारतीय क्रिकेट और बंगाल रणजी ट्रॉफ़ी टीम के लिए एक बड़ी खु़शख़बरी के रूप में स्टार पेसर मोहम्मद शमी बुधवार से इंदौर में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी के एलीट ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी करेंगे. शमी का बंगाल टीम में शामिल होना न केवल टीम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा, बल्कि यह पूरे दल के मनोबल को भी बढ़ाएगा, जिसका लक्ष्य रणजी ट्रॉफ़ी के अगले चरण में प्रवेश करना है."

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "क्रिकेट को विदेश नीति के साथ..." क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: विराट कोहली या बाबर आजम नहीं बल्कि हेनरिक क्लासेन ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया टी20 का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi VS EC: Opposition के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में दम या महज सियासी सिगूफा? | Congress | BJP
Topics mentioned in this article