WTC Final में भारत की पहली पारी 217 रन पर आउट हो गई. भारत की पारी को सस्ते में आउट करने में कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) का हाथ रहा. जेमिसन ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और 31 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. जेमिसन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट करने में सफल रहे. इतना ही नहीं भारतीय पारी के दौरान एक बार जेमिसन हैट्रिक विकेट लेने के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे लेकिन इस कीवी गेंदबाज का सपना मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तोड़ दिया. दरअसल हुआ ये कि भारतीय पारी के 92 ओवर की चौथी गेंद पर इशांत शर्मा को आउट करने में सफल रहे तो वहीं पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह को आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करने आए. शमी को आउट कर जेमिसन अपना हैट्रिक विकेट पूरा कर सकते थे.
WTC Final: भारतीय टीम के 'नई दीवार' से नाराज हैं डेल स्टेन, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली ये सलाह
फैन्स और क्रिकेट पंडित को लग रहा था कि जेमिसन इस कारनामें को भी अंजाम दे देंगे लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने शानदार कवर ड्राइव खेलकर चौका लगा दिया. इस तरह से शमी ने जेमिसन के हैट्रिक लेने वाले सपने को पूरा होने नहीं दिया. वहीं, जेमिसन भारतीय बल्लेबाज शमी के पास जाकर उन्हें देखने लगे और कुछ कहते हुए नजर आए.