Mohammed Shami: "ये कार्टूनगिरी तो...", इंज़माम ने लगाया था अर्शदीप पर 'बॉल टैंपरिंग' का आरोप, अब शमी ने दिया मुहतोड़ जवाब

Shami on Ball Tampering Allegation by Inzamam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर बॉल टेंपरिंग का लगाया था आरोप.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami on Ball Tampering Alligation by Inzamam

Mohammed Shami Reply Inzamam Ul Haq on Ball Tampering: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी वैसे तो अपने धारदार गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन 'शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल' पर बातचीत करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Reply on Inzamam Ul Haq Ball Tampering Allegation) ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ द्वारा अर्शदीप सिंह और टीम इंडिया पर बॉल टैंपरिंग के लगाए गए आरोप पर जवाब दिया है. शमी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज अपनी मेहनत के बल पर सफल होते हैं, ना कि किसी भी तरह की गलत चीज़ों की वजह से होता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम खेल भावना और स्पोर्ट्समैनशिप को बहुत महत्व देती है.

शमी ने इंजमाम उल हक को ऐसे दिया जवाब

"जो उनके खिलाफ बेहतर करेगा वो उसको टारगेट करते हैं, मैं उम्मीद ही नहीं कर सकता की इतने बड़े खिलाड़ी होकर कैसे बोल सकते हैं ये चीज़ मेरे साथ साल 2024 के वर्ल्ड कप में हुआ था की गेंद में डिवाइस लगा था उसको लेकर वसीम भाई ने समझाया भी था की ऐसा क्यों होता है." क्रिकेट में बॉल टैंपरिंग एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए कड़े नियम और सजा भी हैं. शमी ने इस दौरान पाकिस्तान टीम के ऊपर लगे गेंद से छेड़छाड़ के उस वक़्त को याद कराया और कहा की पाकिस्तान ऐसी टीम है की आप जब उनके सामने बेझतार प्रदर्शन करेंगे तो उनके द्वारा ऐसे ही चीज़े बोली जाती हैं.

वायरल वीडियो में इंजमाम उल हक ने कही थी ये बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर बॉल टेंपरिंग (Inzamam ul haw Claim Ball Tampering by Arshdeep Singh and Team India vs AUS) का आरोप लगाया था. इसके साथ ही इंजमाम ने कहा था की आईसीसी अपनी आँखें खोले और देखे, इंजमाम के द्वारा वायरल डिबेट शो के वायरल वीडियो में ये कहते हुए सुना गया था की "अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर कर रहे थे तब गेंद रिवर्स स्विंग हो रहा था. 

Advertisement

"ये बहुत जल्दी था, गेंद 12 से 13 ओवर तक बन गया था और रिवर्स के काबिल हो गया था क्योंकि जब वो 15वां ओवर करते हैं तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था और वो इसलिए कह रहा क्योंकि अगर पाकिस्तान के बॉलर का होता तो शोर मच सकता था, हम रिवर्स स्विंग बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं, अगर 15वें ओवर में आकर अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी तो इसका मतलब है की बॉल पर सीरियस काम हुआ है." 

Featured Video Of The Day
Delhi Puneet Khurana Case में CCTV और Audio Recording ने खोली पत्नी Manika Pahwa की पोल? खुद देखें