"उन्हें कौन अपडेट देता है..." टीम में चयन ना होने पर मोहम्मद शमी का माथा ठनका, अगरकर एंड कंपनी पर साधा निशाना

Mohammed Shami Attack on Ajit Agarkar: मोहम्मद शमी ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उनकी उपलब्धता साबित करती है कि वह फिट हैं और इस बारे में चयन समिति को अपडेट करना उनका काम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जगह नहीं मिलने पर भड़के मोहम्मद शमी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलने की उपलब्धता से अपनी फिटनेस साबित की है.
  • शमी ने विवाद से बचते हुए चयन प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया.
  • चयन समिति के अध्यक्ष ने शमी की फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे से उन्हें बाहर रखने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उनकी उपलब्धता साबित करती है कि वह फिट हैं और इस बारे में चयन समिति को अपडेट करना उनका काम नहीं है. शमी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वरुण चक्रवर्ती के साथ देश के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. शमी टखने और घुटने की बार बार होने वाली चोटों से जूझ रहे हैं जिसके लिए 2023 विश्व कप के बाद उनकी सर्जरी हुई थी.

पैंतीस वर्षीय शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह भारत के लिए अंतिम बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेले थे. ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के पहले रणजी मैच की पूर्व संध्या पर शमी ने संवाददाताओं से कहा,"मैंने पहले भी कहा है कि चयन मेरे हाथ में नहीं है. अगर फिटनेस का कोई मुद्दा होता तो मैं यहां बंगाल के लिए नहीं खेल रहा होता."

'अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देना मेरा काम नहीं'

ऑस्ट्रेलिया के 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे दौरे के लिए भारत की सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि मुझे इस पर बात करके विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है. अगर मैं चार दिवसीय (रणजी ट्रॉफी) खेल सकता हूं तो मैं 50 ओवरों का क्रिकेट भी खेल सकता हूं." शमी ने कहा कि चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका काम नहीं है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की घोषणा के बाद कहा था कि उनके पास शमी की फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा,"अपडेट देने की बात करें तो अपडेट देना या अपडेट मांगना मेरी जिम्मेदारी नहीं है. अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देना मेरा काम नहीं है."

शमी ने कहा,"मेरा काम एनसीए (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - सीओई) जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है. वो उनकी बात है, उन्हें कौन अपडेट देता है, किसने नहीं दिया. यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है." उन्होंने उन स्थापित नियमों का हवाला देते हुए यह बात कही जिनके तहत सीओई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करता है.

'चयन मेरे हाथ में नहीं'

भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, शमी आशावादी हैं लेकिन व्यावहारिक भी. उन्होंने कहा,"मैं हमेशा कहता हूं कि आपको अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन करना चाहिए. यह देश का मामला है. देश को जीतना चाहिए. हम सभी को खुश होना चाहिए. मैं हमेशा यही कहता हूं." उन्होंने कहा,"'चुनौतियों से लड़ते रहो, खेलते रहो. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करोगे, तो इसका फायदा आपको भी होगा. चयन मेरे हाथ में नहीं है. मैं सिर्फ तैयारी कर सकता हूं और मैच खेल सकता हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. अगर आप मुझे नहीं चुनते तो मैं यहां आकर बंगाल के लिए खेलूंगा. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है."

'जब भी चाहेंगे खेलने के लिए तैयार हूं'

शमी ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल में एक खिलाड़ी हमेशा निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सकता. उन्होंने कहा,"मैं दर्द में नहीं खेलना चाहता या टीम को तकलीफ नहीं देना चाहता. मैं ऑपरेशन के बाद वापसी करना चाहता था. मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं."

Advertisement

भारत का 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा,"जब भी वे (चयनकर्ता) चाहेंगे, मैं खेलने के लिए तैयार हूं." शमी ने कहा कि वह अब भी घरेलू क्रिकेट को महत्व देते हैं क्योंकि इससे किसी भी क्रिकेटर की असली परीक्षा होती है.

वहीं बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी शमी के फिट होकर वापसी की सराहना की. उन्होंने कहा,"पिछले साल सर्जरी से लौटने के बाद वह थोड़े लंगड़ा रहे थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट होकर दौड़ रहे हैं, अब कोई परेशानी नहीं है. हम सहयोगी स्टाफ के बीच भी इस पर चर्चा कर रहे थे. शमी पूरी तरह से फिट हैं और पिछले साल से ज्यादा फिट हैं. वह शत प्रतिशत फिट हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दमदार नहीं है भारत का रिकॉर्ड, क्या इस बार बदलेगी 'पटकथा'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, तेंदुलकर नहीं यह दिग्गज है शीर्ष पर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: BJP की पहली लिस्ट जारी, कौन-कौन शामिल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article