PAK vs NZ: टीम में फिर लौटा पाकिस्तानी दिग्गज, बाहर होने की वजह सुन आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Mohammad Yousuf Rejoins Pakistan Squad For New Zealand Tour: पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मोहम्मद यूसुफ खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले खबर आ रही थी कि वह अपनी बेटी के तबियत खराब होने की वजह से आगामी दौरे से दूरी बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Yousuf

Mohammad Yousuf Rejoins Pakistan Squad For New Zealand Tour: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली नाकामी को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार है. आगामी दौरे पर ग्रीन टीम को पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तानी बेड़े से एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में ग्रीन टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मोहम्मद यूसुफ खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं. 

इससे पहले खबर आ रही थी कि यूसुफ न्यूजीलैंड दौरे से दूर रह सकते हैं. क्योंकि उनकी बेटी की तबियत सही नहीं चल रही थी. हालांकि, डॉक्टरों की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद वह नेशनल ड्यूटी पर लौटने के लिए तैयार हैं. 

पहले से बेहतर है यूसुफ की बेटी का सेहत 

पाकिस्तानी दिग्गज का कहना है, 'मेरी बेटी की सेहत अब बेहतर है, इसलिए मैंने टीम के साथ यात्रा करने का फैसला लिया है.' इस दौरान यूसुफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रीय टीम की सेवा करना उनकी पहली  प्राथमिकता है और अब उनकी पारिवारिक स्थिति नियंत्रण में है. इसलिए वह अपनी कोचिंग जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

12 मार्च को न्यूजीलैंड रवाना होगी पाकिस्तानी टीम 

पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के लिए 12 मार्च को रवाना होगी. दौरे का आगाज पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगा. उसके बाद दोनों टीमें 29 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी. सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को नेपियर, दो अप्रैल को हैमिल्टन और तीन मार्च को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- लेंडल सिमंस का रायपुर में आया तूफान, लेवी भी नहीं टाल सके हार, वेस्टइंडीज को मिली 29 रन से जीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Dargah Roof Collapsed: दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरने से 5 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article