'ड्रेसिंग रूम में आकर बोलता था, ये सब मेरी विकेट है...", पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज मोहम्मद यूसुफ ने चुना दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज

Mohammad Yousuf, यूसुफ ने कहा, "मैंने अपने करियर में कई गेंदबाजों को खेला जो काफी खतरनाक थे. अगर आप देखें न उस टाइम के गेंदबाज काफी खतरनाक थे. लेकिन....

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mohammad Yousuf ने बताया कौन है सबसे खतरनाक गेंदबाज

Mohammad Yousuf : पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट में बहुत नाम कमाया है. मोहम्मद यूसुफ को महान बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. अपने करियर के दौरान मोहम्मद यूसुफ ने कई ऐसे गेंदबाजों को खेला है जो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. चाहे वो मुरलीधरन हो या फिर ब्रेट ली. ये ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल करने में सफलता पाई है. इन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना  टेढ़ी खीर साबित रहती थी. वहीं, अब  मोहम्मद यूसुफ  ने एक ऐसे गेंदबाज का नाम बताया है जिसे खेल पाना उनके लिए काफी मुश्किल था. यही नहीं मोहम्मद यूसुफ ने उस गेंदबाज का दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना है. नादिर अली के यू-ट्यूब शो में मोहम्मद यूसुफ ने उस गेंदबाज के नाम बताया जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना हमेशा से मुश्किल रहा. 

मोहम्मद यूसुफ ने कहा, "मैंने अपने करियर में कई गेंदबाजों को खेला जो काफी खतरनाक थे. अगर आप देखें न उस टाइम के गेंदबाज काफी खतरनाक थे. वेस्टइंडीज के पास कर्टली एम्ब्रोस, ब्रेट ली, मैक्ग्रा, जेसन गिलेस्पी, शेन वार्न, फिर आप साउथ अफ्रीका की ओर जाएं तो एलन डोनाल्ड,  शॉन पॉलक, ये सभी ऐसे गेंदबाज थे जिसका सामना करना काफी मुश्किल था." (Dangerous bowlers in Cricket)

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

Advertisement

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने इसके अलावा आगे कहा, लेकिन मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) को मैं सबसे खतरनाक मानता हूं. उसके खिलाफ बल्लेबाजी करना मेरे लिए हमेशा काफी चुनौतीपूर्ण होता था. वह एक ऐसा गेंदबाज था जिसे खेलना हम नहीं चाहते थे. दिल करता था कि बल्लेबाजी के समय यह सामने गेंदबाजी न करे. वो ड्रेसिंह रूम में आकर कहता था ये भी मेरी विकेट है...ये भी मेरी विकेट है..ये भी मेरी विकेट है.  और ऐसा होता था. मुरली की गेंदबाजी मुझे कभी समझ नहीं आई. पक्की बात है उसकी गेंदबाजी मेरे लिए हमेशा पहेली की तरह रही है."

Advertisement

मोहम्मद यूसुफ ने आगे मुरली को लेकर बात की और कहा कि मैं उसकी गेंदबाजी को समझ नहीं पाया, वह जिस तरह के गेंदबाजी करता था उसके हाथ को मैं पकड़ नहीं पाया था. पता नहीं वो क्या करता था मेरे लिए हमेशा से उसकी गेंदबाजी मिस्ट्री रही थी. 

Advertisement

बता दें  कि हाल ही में श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज मुरलीधरन की बायोपिक 800 (800 Movie Review) रिलीज हुई है. निर्देशक एमएस श्रीपति की '800' महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के जीवन और करियर को लेकर बनाई गई फिल्म है जो आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Samarth Champions: भारत के Para-Athletes को गौरव सम्मान | Samarth By Hyundai
Topics mentioned in this article