Md Siraj Take Usman Khawaja Wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023 Final) खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऑस्ट्रेलिया को 2 रन के निजी स्कोर पर पहला झटका लगा. सिराज ने अपने स्पेल के पहले ओवर में उस्मान ख्वाजा को लगातार परेशान किया और ठीक अपने स्पेल के दूसरे ओवर में सिराज ने ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया.
सिराज के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा को विकेट के पीछे श्रीकर भरत ने लपक लिया. श्रीकर भरत के हाथों गेंद लपके जाने के बाद भी उस्मान ख्वाजा को ऐसा लगा की गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी है जिसके बाद उन्होंने डेविड वार्नर से बातचीत की और रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले...""