स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ने के बाद बंदर की तरह गुलाटी मारने लगे मोहम्मद रिजवान, VIDEO

Mohammad Rizwan, Australia vs Pakistan: मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan, Australia vs Pakistan: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी आज (8 नवंबर 2024) एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. यहां विपक्षी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ने के बाद नवनियुक्त पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी खुश नजर आए. इस दौरान मैदान में उन्हें उछलते हुए गेंद को फेंकते हुए भी देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल, यह वाक्या 21वें ओवर में देखने को मिला, जब टीम के लिए मोहम्मद हसनैन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद को स्मिथ सही तरीके से भांप नहीं सके. नतीजा यह रहा कि ऑफ साइड में पटकी हुई शॉर्ट पिच गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह विकेटकीपर के हाथों लपके गए. इस दौरान गेंद को पकड़ने के बाद विकेट के पीछे रिजवान को काफी खुश देखा गया और उछलते हुए सफलता का जश्न मनाया.

अच्छी शुरुआती को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए स्मिथ 

दूसरे वनडे मुकाबले में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन इसे वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 72.92 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. 

Advertisement

35 ओवरों में ही ढेर हो गई कंगारू टीम 

बात करें दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन के बारे में तो एडिलेड ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 35 ओवरों में 163 रन पर ढेर हो गई है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ (35) सर्वोच्च स्कोरर रहे. 

Advertisement

वहीं पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ को पांच सफलता हाथ लगी है. उनके अलावा शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनैन एवं नसीम शाह क्रमशः 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जिस नदी में था मगरमच्छों और बुल शार्क का राज, उसी में जा गिरे इयान बॉथम, जानें कैसे बची जान

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIFA Green Carpet हुआ Blue! Team India की जीत का जश्न यूं मना जश्न, सुनिए फिल्मी सितारों ने क्या कहा
Topics mentioned in this article