- मोहम्मद रिजवान एशिया कप 2025 के 17वें सीजन से नजरअंदाज होने के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
- रिजवान ने अब तक दो मैचों में कुल 33 रन बनाए हैं, जो उनके प्रदर्शन के लिए निराशाजनक माना जा रहा है.
- सैंट किट्स नेविस पैट्रियॉट्स ने रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें इंडियन गाना बज रहा था.
Mohammad Rizwan, Asia Cup 2025: एशिया कप के 17वें सीजन से नजरअंदाज किए गए पाकिस्तानी होनहार विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान दोबारा लय हासिल करने के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे हैं. जहां उनका प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. यहां उन्होंने कुल दो मुकाबलों मे हिस्सा लिया है. इस बीच दोनों मुकाबलों को मिलाकर 33 रन ही बना पाए हैं.
रिजवान के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच उनकी टीम सैंट किट्स नेविस पैट्रियॉट्स ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जहां बैकग्राउंड में इंडियन सॉन्ग बजता हुआ नजर या रहे है. गाने का बोल है, 'हाल कैसा है जनाब का...'.
दरअसल, इस गाने के पीछे की एक वजह भी है. रिजवान जिस गेंद पर आउट हुए. वह ललचाती हुई फुलटॉस गेंद थी.जहां वह अपना धैर्य खो बैठे और शॉट लगाने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हुए.
यही वजह है कि उनकी ही टीम ने इस गाने के साथ उनका मजाक उड़ाने का प्रयास किया है. बात करें उस मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच महज तीन रन बनाकर ही पवेलियन चलते बने.
मैच का परिणाम यह रहा कि बस्सेटेरे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंट किट्स नेविस पैट्रियॉट्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाने मे कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की पूरी टीम 18.2 ओवरों में 162 रनों पर ही सिमट गई. नतीजन यह मुकाबला सैंट किट्स की टीम 12 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- कौन है वो गेंदबाज, जिसकी गेंद पर हमेशा छक्का लगाना चाहते हैं रोहित शर्मा? खुद बताया नाम