मोहम्मद रिजवान का T20I में ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऐसा कर रचा इतिहास

Rizwan makes history for Pakistan, दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान (PAK vs IRE) को 7 विकेट से हरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan record in T20I

Mohammad Rizwan record in T20I: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान (PAK vs IRE) को 7 विकेट से जीत मिली. इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहला टी-20 मैच आयरलैंड ने जीता था. वहीं, दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में 195 रन 3 विकेट पर बनाकर मैच को जीत लिया. पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजावान ने करिश्माई बल्लेबाजी की और 46 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में रिजवान ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. रिजवान के अलावा फखर जमां ने 40 गेंद पर 78 रन की पारी खेली, दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को धमाकेदार जीत दिला दी. (Rizwan and Fakhar help Pakistan win)

ये भी पढ़े-  ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  तेंदुलकर-जयसूर्या नहीं बल्कि यह बल्लेबाज था 90s में स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

वहीं, मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. बता दें कि टी 20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर रिजवान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिजवान पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं रिजवान ने अबतक 12 दफा टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने में सफल रहे हैं. शादाब खान ने 11 और शाहिद अफरीदी ने भी 11 प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. 

पाकिस्तान T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी (Most Player of the Match Award for Pakistanin T20I)

Advertisement

मोहम्मद रिज़वान - 12 (95 मैच)
शादाब खान - 11 (98 मैच)
शाहिद अफरीदी - 11 (98 गेमैच)
मोहम्मद हफीज - 11 (119 मैच)
बाबर आज़म - 9 (116 मैच)

Advertisement

तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड (Rizwan goes past Finch)

रिज़वान ने अबतक 95 मैचों (82 पारियों) में 50.38 की औसत से 3,124 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना 27वां अर्धशतक भी ठोका, ऐसा कर रिजवान ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पछाड़ दिया है. 
रिजवान  टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.  फिंच ने 2022 में संन्यास लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 मैच खेले थे. एरोन फिंच ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 3,120 रन बनाने में कामयाबी पाई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा