'कौन कर रहा कप्तानी..' लाइव मैच में अजब-गजब, रिजवान और सरफऱाज ने मिलकर DRS लेने का किया फैसला ?

PAK vs NZ: कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, टेस्ट मैच का तीसरा दिन जब शुरू हुआ तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मैदान पर नहीं उतरे थे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सरफराज और रिजवान के बीच कंफ्यूजन

PAK vs NZ: कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, टेस्ट मैच का तीसरा दिन जब शुरू हुआ तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मैदान पर नहीं उतरे थे. रिपोर्ट के अनुसार वायरल फ्लू से ग्रसित होने की वजह से बाबर (Babar Azam) तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आ पाए थे. ऐसे में उनकी नजह सब्स्टीट्यूट के तौर पर मोहम्मद रिजवान मैदान पर गए . लेकिन पहले सेशन के दौरान रिजवान 'कप्तान' की तरह अपने खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देते हुए नजर आए. रिजवान (Mohammad Rizwan), जो कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन जब वो मैदान पर बतौर सब्स्टीट्यूट आए तो फील्डिंग प्लेसमेंट करते हुए देखे गए.

दरअसल, नियम के अनुसार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश दे कर फील्डिंग पोजिशन को चेंज कर सकता है लेकिन 'कप्तान' की तरह DRS रिव्यू लेने की अनुमती नहीं होती है.  क्रिकेट के नियम 24.1.2 में कहा गया है कि, 'सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी और कप्तान के तौर पर लाइव मैच में कार्य नहीं कर सकता है. लेकिन अंपायरों की सहमति से वह खिलाड़ी मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है.'

यहां पैदा हुई कंफ्यूजन की स्थिति

लेकिन जब न्यूजीलैंड की पारी के 53वें ओवर में डेवॉन कॉन्वे को लेकर LBW की अपील की गई और DRS रिव्यू लेने का वक्त आया, तब पूर्व कप्तान विकेटकीपर सरफराज अहमद ( Sarfaraz Ahmed) ने रिजवान के साथ बात की और फिर जाकर डीआरएस लेने का फैसला किया. जिससे यह कंफ्यूजन पैदा हो गया कि बाबर की जगह स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका कौन निभा रहा है. हालांकि उसी वक्त रिव्यू लिया गया और कॉन्वे आउट हुए लेकिन बाद में पाकिस्तान की ओर से इस बात की सफाई दी गई कि आखिर में बाबर की जगह कौन कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहा है. 

Advertisement
Advertisement

असमंजस की स्थिति पैदा होने पर पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि मैदान पर बाबर की जगह स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका रिजवान नहीं बल्कि सरफराज निभा रहे हैं.  पाकिस्तानी स्पोर्ट्स पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने भी इस बारे में ट्वीट किया और बताया कि सरफराज अहमद बाबर आजम की अनुपस्थिति में कप्तानी का कामकाज संभाल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़े- 

IND vs SL Series: जिस खिलाड़ी की होती है सहवाग से तुलना, उस भारतीय क्रिकेटर के करियर पर लगा ग्रहण, नहीं कर पाया कमबैक !

IND vs SL: इस वजह से ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली किसी भी टीम में जगह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?