VIDEO: मोहम्मद रिजवान जिस खिलाड़ी को लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज, उसी ने किया बोल्ड

Mohammad Wasim Jr Bowled Mohammad Rizwan: मोहम्मद वसीम जूनियर ने अपनी एक तेज तर्रार गेंद पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद वसीम जूनियर ने रिजवान को किया बोल्ड

Mohammad Wasim Jr Bowled Mohammad Rizwan: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. आगामी सीरीज के लिए पाक बेड़े में अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए बाबर और रिजवान ने लाहौर में प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

मोहम्मद वसीम जूनियर ने रिजवान को किया बोल्ड 

पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स @_FaridKhan ने रिजवान के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वह मोहम्मद वसीम जूनियर का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां वसीम ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर रिजवान को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया. 

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वसीम की तरफ से फेंके गए एक तेज तर्रार गेंद को रिजवान समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए उनके स्टंप से जा टकराई. जिसके बाद स्टंप को पीछे की दिशा में कुछ देर तक उड़ते हुए भी देखा गया. 

Advertisement

रिजवान से टीम को है आस 

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम को मोहम्मद रिजवान से काफी आस है. क्योंकि मौजूदा समय में वाइट बॉल क्रिकेट की कमान उन्हीं के हाथों में है. इसके अलावा हाल के दिनों में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की है. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड दौरे पर भी वह अपनी उम्दा फॉर्म को जारी रखेंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मुकीम और तैयब ताहिर.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अंबाती रायडू ने Mumbai Indians की चुनी परफेक्ट प्लेइंग XI, धुरंधरों का नाम देख आप भी हो जाएंगे खुश

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में जिंदा बचने वाले लोगों ने बताया हमले का डरावना मंजर | Survivors Story
Topics mentioned in this article