Mohammad Rizwan Hit 2 Beautiful Upper Cut Shots: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा कर लिया है. मुकाबले के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शॉट लगाए हैं. जिसकी सराहना करने से कोई खुद को रोक नहीं पा रहा है. फैंस लगातार रिजवान के इस खूबसूरत शॉट को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
रिजवान ने नाहिद राणा के ओवर में लगाया हैरान कर देने वाला शॉट
टेस्ट फॉर्मेट में जहां विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही हो. वहां बल्लेबाजों के लिए क्रिएटिव शॉट खेलना आसान नहीं होता है. इसके बावजूद रिजवान ने ना केवल दिलेरी दिखाई है. बल्कि विपक्षी टीम की तरफ से 53वां ओवर डालने आए नाहिद राणा के ओवर में 2 अपर कट शॉट लगाते हुए सबको हैरान कर दिया है.
32 वर्षीय विकेटकीपर ने पहले नाहिद की तीसरी गेंद जो कि 140.3 की तेज तर्रार गति से आ रही थी. उसपर गिरते पड़ते शानदार तरीके से अपर कट खेला. वह यही नहीं रुके. इस बार गेंदबाज ने उनके शरीर को फिर से निशाना बनाते हुए 143.2 की गति से गेंदबाजी की. इस बार भी उन्होंने पीछे की तरफ गिरते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया.
फैंस हुए खुश
रिजवान की तरफ से लगाए गए बैक टू बैक 2 बेहतरीन शॉट से पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह से झूम उठे. लोग रिजवान की तारीफ में खूब कसीदे गढ़ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया फैंस रिजवान के इस शॉट की भारतीय युवा स्टार ऋषभ पंत से भी तुलना कर रहे हैं. पंत को अक्सर मैदान में ऐसे शॉट लगाते हुए देखा जाता है.
यह भी पढ़ें- Saud Shakeel: उप कप्तान बनते ही सऊद शकील का भी गरजा बल्ला, जड़ी तीसरी टेस्ट सेंचुरी