PAK vs AUS: मैदान पर फील्डिंग सेट करने का काम यूं तो कप्तान का होता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (PAK vs AUS) के बीच मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे देखकर फैन्स हैरान हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को आउट करने के लिए पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक 'चक्रव्यूह' रचा था जिसमें स्टीव स्मिथ आसानी से फंस गए. आमतौर पर विकेटकीपर गेंद किए जाने के दौरान ऑफ स्टंप की ओर रहते हैं लेकिन स्मिथ को अपनी जाल में फंसाने के लिए मोहम्मद रिजवान ने रणनीति बनाई और उनके खिलाफ लेग स्टंप की ओर खड़े रहने लगे थे. ऐसे में 125वें ओवर में स्पिनर नौमान अली (Nauman Ali) ने सोची समझी रणनीति के साथ स्मिथ के खिलाफ ज्यादातर अपनी गेंद लंग स्टंप की ओर रखी, जिसका फायदा आखिरकार ओवर की पांचवीं गेंद पर मिला.
कौन होगा आरसीबी का अगला कप्तान, पूर्व RCB क्रिकेटर ने बताया, ये तीन खिलाड़ी कप्तानी की रेस में
दरअसल लेग स्टंप की ओर गेंद देखकर स्मिथ ने स्वीप मारने की कोशिश की लेकिन यहां पर बल्लेबाज गच्चा खा गया और गेंद बल्ले को छूती हुई लेग स्टंप की ओर खड़े विकेटकीपर रिजवान के दस्ताने में कैद हो गई. रिजवान की साजिश का शिकार स्मिथ हो गए. बल्लेबाज के आउट होने के बाद रिजवान और गेंदबाज ने जिस अंदाज में इसका जश्न मनाया, इस बात को समझा जा सकता था कि दोनों खिलाड़ियों की रणनीति सफल रही है.
वहीं आउट होने के बाद स्मिथ काफी निराश दिखे, ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने 196 गेंद पर 78 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल रहे. इस मैच में अबतक नौमान अली ने 4 विकेट चटका लिए हैं.
बता दें कि मार्नस लाबुशेन भी शतक से चूक गए लेकिन उनके और स्टीव स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 449 रन बनाए जिससे पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.
विकेटकीपर के साथ हो गई 'गुगली', ग्लव्स में चिपक गई गेंद, बल्लेबाज रन आउट होने से बच गई- Video
लाबुशेन (90) के अलावा स्मिथ (78) ने भी सपाट पिच का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ा जबकि कैमरन ग्रीन ने भी 48 रन की उपयोगी पारी खेली। लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 108 जबकि स्मिथ और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े, दिन का खेल खत्म होने पर मिशेल स्टार्क 12 जबकि कप्तान पैट कमिंस चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड