मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा पाकिस्तान के इतिहास में हो गए अमर, यह कारनामा करने वाले बनें पहले जोड़ीदार

Mohammad Rizwan And Salman Ali Agha Created History: मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पहले जोड़ी बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan and Salman Ali Agha

Mohammad Rizwan And Salman Ali Agha Created History: मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पहले जोड़ीदार बाद गए हैं. रिजवान और सलमान से पहले यह खास उपलब्धि शोएब मलिक और मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज थी. जिन्होंने साल 2009 में भारत के खिलाफ सेंचूरियन में चौथे विकेट के लिए 206 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की थी. मगर आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में चौथे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने 260 रन जोड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

रिजवान और सलमान शतक लगाने में रहे कामयाब 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 10.4 ओवरों में 91 रनों पर ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे. मगर यहां से मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने पारी को संवारना शुरू किया और टीम को जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

मैच के दौरान पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा ने कुल 103 गेंदों का सामना किया. इस बीच 130.10 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और दो खूबसूरत छक्के निकले. 

Advertisement

वहीं मोहम्मद रिजवान ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 128 गेंदों का सामना किया. इस बीच 95.31 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और तीन छक्के निकले. 

Advertisement

पाकिस्तान को छह विकेट से मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो कराची में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे टीम पाकिस्तानी टीम ने रिजवान और सलमान की शतकों के बदौलत एक ओवर शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मैचों को हमसे...', इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से इंग्लैंड को वनडे में मिली 3-0 से शिकस्त, हार के बाद बटलर ने बताया

Featured Video Of The Day
Kunal Murder Case: कुणाल मर्डर केस मे पुलिस की बड़ी कामयाबी, हमला करने वाले 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Topics mentioned in this article