रिजवान और लबुशेन ने की स्मिथ के "वेल लेफ्ट" की नकल, पीसीबी ने Video पोस्ट कर पूछा, कौन बेहतर किया

PAK vs AUS 3rd Test: बहरहाल, लबुशेन नकल भले ही बेहतर करने में सफल रहे हों, लेकिन तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खेल सके और सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pak vs Aus 3rd Test: मोहम्मद रिजवान और मारनस लबुशेन
नई दिल्ली:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुरू हो गया है. जो भी इस टेस्ट को जीतेगा, इतिहास वही रचेगा और ट्रॉफी भी उसी के हिस्से आएगी. अब तक शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन जज्बा और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. और कुछ ऐसी ही खेल भावना तीसरे टेस्ट के पहले दिन भी देखने को मिली. खेल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मैदान पर आपस में हंसी-मजाक करते देखा गया. 

यह भी पढ़ें: अश्विन ने विस्तार से बताया कि कैसे आईपीएल ने बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की

दिन का खेल शुरू होने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और साजिद खान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ की नकल कर रहे थे. और यह देखकर फिर कंगारू लबुशेन भी दोनों के अंदाज में शामिल हो गए. और लबुशेन ने बताया कि नकल करने में रिजवान और साजिद कहां गलती कर रहे हैं !

दरअसल रिजवान और साजिद नकल कर दिखा रहे थे कि स्मिथ बल्लेबाजी के दौरान गेंदों को कैसे खाली छोड़ते हैं. फिर क्या था! जब लबुशेन की नजर रिजवान पर पड़ी तो, उन्होंने रिजवान को कई बार दुरुस्त किया और दिखाया कि वास्तव में स्मिथ कैसे वेल लेफ्ट करते हैं. इस अंदाज को पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो के जरिए फैंस कसे पूछा: स्मिथ की नकल कौन बेहतर कर रहा है?

यह भी पढ़ें: हैदराबाद के लिए 'विकेटतोड़ गेंदबाजी' कर रहे हैं टी नटराजन, यकीन नहीं होता तो देख लें यह VIDEO

बहरहाल, लबुशेन नकल भले ही बेहतर करने में सफल रहे हों, लेकिन तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खेल सके और सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही. वॉर्नर केवल सात ही रन बना सके, तो लबुशेश ने खाता खोलना नसीब नहीं हुआ. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Trap में क्या फंस गए Donald Trump? | Kachehri With Shubhankar Mishra