Mohammad Amir: भुवनेश्वर कुमार का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ इतिहास के पन्नों में अमर हुए मोहम्मद आमिर

Mohammad Amir Created History: मोहम्मद आमिर ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 'मेडन' डालने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
M

Mohammad Amir Created History: मोहम्मद आमिर ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 'मेडन' डालने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले तीसरे स्थान पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काबिज थे. मगर मोहम्मद आमिर ने उन्हें पछाड़ते हुए अब यह खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में आमिर को मिली यह उपलब्धि 

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज को यह खास उपलब्धि हासिल हुई है. बीते कल (12 सितंबर, 2024) उन्होंने अपनी टीम एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के लिए कुल 2.3 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 1 'मेडन' ओवर डालते हुए 4.40 की इकोनॉमी से महज 11 रन खर्च किए. 

मोहम्मद आमिर के नाम बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 'मेडन' ओवर डालते ही टी20 फॉर्मेट में मेडन ओवरर्स की कुल संख्या 25 हो गई है. उन्होंने यह खास उपलब्धि 302 पारियों में हासिल की है. 

भुवनेश्वर कुमार ने 24 ओवर डाले हैं 'मेडन' 

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब खास लिस्ट में एक पायदान निचे खिंसकते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 302 पारियों में अबतक कुल 24 ओवर मेडन डाले हैं. 

सुनील नारायण के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड 

टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 'मेडन' ओवर डालने का खास रिकॉर्ड कैरेबियन दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण के नाम दर्ज है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक 522 पारियों में कुल 30 ओवर 'मेडन' डाले हैं. 

सुनील नारायण के बाद दूसरे स्थान पर बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम आता है. शाकिब ने 444 पारियों में 26 ओवर 'मेडन' डाले हैं. 

Advertisement

टॉप 4 गेंदबाज जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में डाले हैं सर्वाधिक 'मेडन' 

30 मेडन - सुनील नारायण - 522 इनिंग्स - वेस्टइंडीज 
26 मेडन - शाकिब अल हसन - 444 इनिंग्स - बांग्लादेश
25 मेडन - मोहम्मद आमिर - 302 इनिंग्स - पाकिस्तान 
24 मेडन - भुवनेश्वर कुमार - 302 इनिंग्स - भारत 

यह भी पढ़ें- Kamran Ghulam: बाबर-रिजवान के चक्कर में जिस बैटर को नहीं मिल रहा था मौका, उसने रचा इतिहास, हमेशा दुनिया रखेगी याद

Advertisement
Featured Video Of The Day
America हो या Russia, Israel हो या Palestine सबका सर्वोच्च सम्मान मोदी को मिलने के पीछे क्या है वजह?