Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में किसे मिलेगी जीत? मोहम्मद आमिर की भविष्यवाणी ने मचाया तहलका

Mohammad Amir Prediction on India vs Pakistan Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में किसे जीत मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Amir

Mohammad Amir Prediction on India vs Pakistan Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रहे गए हैं. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर आईसीसी के बड़े मंच पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. उससे पहले पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि टूर्नामेंट में एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाली है. इसपर आपका क्या प्रिडिक्शन है? 

इस सवाल के जवाब में 32 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरे ख्याल में अभी जो पाकिस्तान की टीम ने अवे सीरीज खेला है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में और दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में हराया है. ऐसे में मुझे लगता है कि पाकिस्तान का अपर हैंड है, लेकिन इंडिया मेरी हमेशा से बड़े टूर्नामेंट में पसंदीदा रही है. क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन मौजूदा समय में देखें तो इंडियन टीम का मोराल डाउन है. उनकी काफी आलोचना हो रही है. मगर पाकिस्तान और इंडिया के गेम में आप कभी नहीं जानते... उस दिन जो कम गलतियां करता है. प्रेशर को अच्छा हैंडल करता है वो जीत जाता है.'

आमिर ने बताया किसके साथ करना चाहते हैं ओपनिंग गेंदबाजी

आमिर से जब अगला सवाल किया गया कि हमने सुना है आपको मौका दिया जाए ओपनिंग गेंदबाजी करने का तो आप जसप्रीत बुमराह के साथ करोगे. इसके जवाब में आमिर ने कहा, 'बिल्कुल करूंगा.' 

Advertisement

बुमराह के चोट पर आमिर का बयान 

बुमराह के चोट पर भी आमिर ने अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'बुमराह अगर नहीं होते हैं तो टीम इंडिया को नुकसान होगा. वह विकेट लीडिंग गेंदबाज हैं. गेंदबाजी में उनके न रहने से 40..50 परसेंट इंडिया की टीम हो जाती है.' 

Advertisement

आमिर को शाहीन अफरीदी पर है भरोसा 

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि आपने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ऊपर से आकर विकटे चटकाई थीं. आपको क्या लग रहा है इस बार पाकिस्तान की तरफ से वह काम कौन कर सकता है? इसपर उन्होंने कहा, 'शाहीन (शाहीन अफरीदी). शाहीन का रिदम अभी वापस आ गया है. मुझे लगता है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अब बस कर दे विवेक, रुलाएगा क्या', भारतीय दिग्गज की शायरी सुन चकित हो गए वसीम अकरम और वकार यूनुस, VIDEO
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के युवाओं की नज़र में AAP Pass या Fail? | Delhi Yuva Sabha
Topics mentioned in this article