हालिया समय में पाकिस्तान के पूर्व सीमर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) खासा चर्चाओं और विवादों में रहे हैं. लगातार उनकी और उन्हें लेकर पाकिस्तानी दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आमिर की भारतीय मीडिया में चर्चा की सबसे बड़ी वजह उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के अगले सेशन में खेलने को लेकर है. पाकिस्तान में सभी का मानना है कि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की योजना जल्द से जल्द इंग्लैंड की नागरिकता लेकर इस रास्ता से खुद के लिए आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ करना है. अब इस मामले पर खुद आमिर ने आकर सफायी दी है.
चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo
आमिर ने एक य-ट्यूब चैनल से बातचीत में कहा है कि मैंने भले ही पाकिस्तान के लिए खेलना छोड़ दिया है, लेकिन मैं किसी दूसरे देश के लिए खेलने नहीं जा रहा. यह एकदम पक्का है. उन्होंने कहा कि पता नहीं इस तरह की बातें कहां से पैदा हो जाती हैं कि मानों में कल ही आईपीएल खेलने जा रहा हूं. मेरे पास यूके रेजीडेंट कार्ड है क्योंकि मेरी पत्नी इंग्लैंड की हैं. पूर्व में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके पास यूके के पासपोर्ट हैं.
मौजूदा पीढ़ी पर इन क्रिकेटरों का है सबसे ज्यादा असर, आकाश चोपड़ा ने VIDEO के जरिए बताया
इस लेफ्टी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मेरे नाम पर इन लोगों को क्या बीमारी लगी है और इन लोगों ने मेर नाम को लेकर हल्ला मचा दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पासपोर्ट मिलता भी है, तो यह मेरा अधिकार है. मेरी पत्नी इंग्लैंड की हैं. मेरे बच्चे ब्रिटिश हैं और उन्हें पढ़ना भी वहीं है. लेकिन मेरे रेजीडेंट कार्ड को खत्म होने में ही डेढ़-दो साल का समय लगेगा. जब वह खत्म होगा, तब पासपोर्ट बनने का समय आएगा. ऐसे में ऐसे लोगों से अनुरोध है कि कृपया गलत खबरें न चलाएं.
अक्षर पटेल ने किया अंग्रेज बल्लेबाजों की बड़ी खामी की तरफ इशारा, इसका मतलब यह है कि
बहरहाल, बातचीत में मोहम्मद आमिर ने भले ही यह कहा हो कि वह किसी देश के लिए नहीं खेलने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला. इसका मतलब आसानी से कोई भी लगा सकता है कि कहीं न कहीं खिचड़ी जरूर पक रही है. और जब वह यह कहते हैं कि रोजी-रोटी कमाना सभी का अधिकार है, तो इसी में काफी कुछ समाया हुआ है. साफ है आमिर न केवल आईपीएल में खेलने को लेकर बेकरार हैं और पर्दे के पीछे तैयारी जारी है.
VIDEO: कुछ महीने पहले कृष्णप्पा गौतम मिनी ऑक्शन में 9.25 करोड़ में बिके थे.