इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali 23 ball unbeaten 77 run innings) ने टी-10 लीग (T10 League 2021-22) में बड़ा धमाका कर दिया है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. टी-10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से खेलते हिए मोईन अली ने छक्कों की बारिश करते हुए टीम अबुधाबी के खिलाफ केवल 23 गेंद पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी में अली ने 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. इतना ही नहीं अपनी पारी में उन्होंने 9 छक्के जमाए और 3 जबरदस्त चौके लगाए. अली की तूफानी पारी के दम पर नॉदर्न वॉरियर्स की टीम ने टीम अबू धाबी को 10 विकेट से हरा दिया. टी-10 लीग के 19वें मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. अबू धाबी की टीम ने पहले 10 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन कॉलिन इनग्राम ने बनाए. इनग्राम ने केवल 25 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. इनग्राम ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए.
55 गेंद पर हासिल कर ली जीत
10 ओवर में 146 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरे नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम के ओपनर मोईन अली और केनर लेविस ने पिच पर आते ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. केनर लेविस ने भी मोईन अली का भरपूर साथ दिया औऱ 32 गेंद पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में लेविस ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. नॉर्दन की टीम ने यह मैच 9.1 ओवर्स में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.
टी-10 लीग में जलवा बिखेर रहे हैं मोईन अली
इस टी-10 लीग में मोईन अली कमाल की बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. अब तक इस सीजन में उन्होंने 7 मैच खेले हैं जिसमें 201 रन बना चुके हैं. अली इस सीजन में टी-10 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सीएसके अली को कर सकती है रिटेन
आईपीएल के आगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2022 mega auction) दिसंबर में होने वाला है. फ्रेंचाइजी 30 नवंबर तक 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सूची बीसीसीआई को सौंपने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि मोईन अली उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगे जिन्हें सीएसके की टीम रिटेन कर सकती है. बता दें कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मोईन ने सीएसके के लिए शानदार खेल दिखाया था और एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम चेन्नई के लिए काफी उपयोगी रहे थे. आईपीएल 2021 में अली ने 15 मैच में 357 रन बनाए थे और 6 विकेट लिए थे.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.