'आदी हूं...,' किस चीज में माहिर हैं मोईन अली? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद खुद बताया

Moeen Ali Big Statement: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद मोईन अली ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने का आदी हैं जो उनसे बेहतर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Moeen Ali

Moeen Ali Big Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान सुनील नारायण की जगह लेने वाले मोईन अली ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने के आदी हैं जो उनसे बेहतर है. मोईन ने बुधवार को भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर बीच के ओवरों में रॉयल्स के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा और विरोधी टीम को नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया. मोईन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरा काम रन गति पर लगाम कसना है जिससे कि वह दबाव बना सके और विकेट ले सके. मैं ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने का आदी हूं जो मेरे से बेहतर है और जिसमें मेरे से अधिक विविधता है. मेरा काम जितना हो सके उतनी कसी हुई गेंदबाजी करना है और उम्मीद है कि इससे दबाव बनेगा और वह व्यक्ति विकेट ले सकेगा.'

उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम जानते हैं कि वरुण बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा हैं और वह एक शानदार गेंदबाज है. पिछले दो-तीन वर्षों में उसमें बहुत सुधार हुआ है. ऐसे गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करना अद्भुत है.' मोईन ने रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 23 रन पर दो विकेट चटकाए जबकि उनके युवा स्पिन साथी चक्रवर्ती ने भी चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

नारायण बीमारी के कारण गुवाहाटी में मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे जिससे केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैच से कुछ घंटे पहले इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को एकादश में शामिल करना पड़ा. केकेआर के स्पिनरों के विपरीत रॉयल्स के स्पिनर महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा धीमे गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.

Advertisement

रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा, 'हमारे पास हसरंगा और तीक्षणा जैसे स्पिनर हैं जो निश्चित रूप से विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. कई बार (मैच के दौरान) मुझे लगा कि उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की जबकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो स्पिनरों को निश्चित रूप से मदद मिलती.'

Advertisement

तीक्षणा को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने चार ओवर में 32 रन दिए जबकि हसरंगा ने रहाणे का विकेट लेते हुए तीन ओवर में 34 रन दिए. बहुतुले ने कहा, 'लेकिन फिर मुझे लगता है कि वे अभी-अभी आईपीएल में आए हैं इसलिए अब मुझे यकीन है कि आने वाले मुकाबलों में उनका प्रभाव पड़ेगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे टीम के सभी स्पिनरों, सभी गेंदबाजों पर भरोसा है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह एक युवा टीम है, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से बहुत ही प्रभावशाली टीम. मुझे यकीन है कि वे आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'चेपक एक किला है...', सीएसके के खिलाफ भिड़ंत से पहले शेन वॉटसन ने आरसीबी को सच्चाई से कराया रूबरू

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Attari-Wagah Border पर भारत छोड़ते समय पाकिस्तानियों ने क्या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article