मिताली राज ने कहा- न्यूजीलैंड में खेल मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी से मदद मिली

भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर खेल मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी से काफी फायदा मिला

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूजीलैंड में खेल मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी से मदद मिली: मिताली राज
  • पृथकवास में किताबें और पहेलियां सुलझाती हैं मिताली राज
  • न्यूजीलैंड दौरे पर है भारतीय महिला टीम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
क्राइस्टचर्च:

भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर खेल मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी से काफी फायदा मिला और कोरोना काल में इस तरह की पेशेवर मदद जरूरी है. खेल मनोवैज्ञानिक मुग्धा बवारे टीम के साथ दो महीने के न्यूजीलैंड दौरे पर है. मिताली ने पहले भी कहा था कि नाकआउट मैचों का दबाव झेलने के लिये मनोवैज्ञानिक की जरूरत है और अब बायो बबल के बीच खेली जा रही श्रृंखलाओं में तो यह जरूरत बढ गई है. 

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैच से पूर्व कहा ,‘‘आज के दौर में लंबे दौरों, पृथकवास और बायो बबल के बीच यह जरूरत और बढ गई है. यह दो महीने का दौरा है जिसमें वनडे श्रृंखला और विश्व कप भी है. ऐसे में खेल मनोवैज्ञानिक के साथ व्यक्तिगत सत्र काफी अहम है.'' उन्होंने कहा ,‘‘इससे आपको खुद को समझने में मदद मिलती है ताकि आप दबाव और पृथकवास का सामना बेहतर ढंग से कर सकें.''

IPL 2022: शायद ही इस भारतीय दिग्गज को इस बार मिले कोई खरीददार, पिछली बार CSK की टीम में मिला था मौका

Advertisement

भारतीय टीम क्राइस्टचर्च में दस दिन के पृथकवास के बाद यहां पहुंची है. यह पूछने पर कि पृथकवास में उन्होंने क्या किया, मिताली ने कहा ,‘‘मैं किताबें पढती हूं, पहेलियां सुलझाती हूं और क्रिकेट से इतर दूसरी चीजों पर ध्यान केंद्रित करती हूं.''

Advertisement

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Britain ने बदले Visa नियम, भारत पर क्या असर? | NDTV India | UK Immigration
Topics mentioned in this article