Mitchell Starc: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जिससे थी पहली ट्रॉफी जिताने की उम्मीद, वहीं नहीं लौट रहा भारत!

Mitchell Starc Will Not Return Remainder Of IPL 2025: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल स्टार्क आईपीएल के शेष बचे मुकाबलों के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं जुड़ेंगे मिचेल स्टार्क!

Mitchell Starc Will Not Return Remainder Of IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से स्थगित किए गए आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज एक बार फिर से हो रहा है. शेष बचे मुकाबले 17 मई से तीन जून के बीच कुछ चुनिंदा जगहों पर खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आगाज फिर से हो उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के शेष बचे मुकाबलों के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में नहीं लौटेंगे. जिसके बाद फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस के भी होश उड़े हुए हैं. क्योंकि जारी सीजन में उनका प्रदर्शन अबतक सराहनीय रहा है. वहीं फैंस उनकी महज एक झलक पाने के लिए मैदान तक जाते हैं. ऐसे में जब वह दोबारा भारत नहीं लौट रहे हैं. उनके चाहने वाले निराश हैं. 

आईपीएल 2025 में दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज हैं स्टार्क 

मिचेल स्टार्क के उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टूर्नामेंट के रोके जाने तक वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं. अपनी टीम के लिए उन्होंने 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 10 पारियों में 26.14 की औसत से 14 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन खर्च कर पांच विकेट है. 

Advertisement

पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है दिल्ली 

टूर्नामेंट के 58 मुकाबलों बीत जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 11 मुकाबलों में छह जीत और चार हार के बाद 13 अंक (+0.362) लेकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर स्थित है. पटेल एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह शेष बचे मुकाबलों में जीत हासिल कर टॉप-4 में एक बार फिर से जगह बनाए. जिससे वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सके. 

Advertisement

स्टार्क का आईपीएल करियर 

बात करें मिचेल स्टार्क के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक 52 मुकाबले खेले हैं. इस बीच 50 पारियों में 23.48 की औसत से 65 विकेट चटकाने के कामयाब हुए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन खर्च कर पांच विकेट है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025: मयंक यादव आईपीएल से हुए बाहर, झेलना होगा इतना मोटा पैसों का नुकसान, कीवी पेसर ने ली जगह
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan PM Shehbaz Sharif ने Noor Khan Airbase पर भारत के अटैक की बात कबूली, Video Viral
Topics mentioned in this article