KKR vs SRH: "मैं कुछ बड़े मौकों पर...", SRH के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी के बाद मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान

Mitchell Starc Statement on his Bowling: SRH के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mitchell Starc on Bowling vs SRH IPL 2024 Qualifier 1

Mitchell Starc on his Bowling: मिचेल स्टार्क (34 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 मैच के पहले क्वालीफायर (KKR vs SRH) IPL 2024 Qualifier) में मंगलवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी को 19.3 ओवर में 159 रन पर समेट दिया. स्टार्क को शुरुआती ओवरों में वैभव अरोड़ा (17 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने शुरुआती दो ओवरों में शानदार लय में चल रहे सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (शून्य) और अभिषेक शर्मा (तीन) को पवेलियन की राह दिखा दी.

वरुण चक्रवर्ती (26 रन पर एक विकेट) और सुनील नारायण (40 रन पर एक विकेट) की फिरकी ने मध्यक्रम में सनराइजर्स के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पैर जमाने का मौका नहीं दिया. हर्षित राणा (27 रन पर एक विकेट) और आंद्रे रसेल (15 रन पर एक विकेट) को भी एक-एक सफलता मिली.

मिचेल स्टार्क ने SRH के खिलाफ गेंदबाज़ी पर कहा  

मैं कुछ बड़े मौकों पर खेलने के लिए भाग्यशाली रहा हूं, अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाकर अच्छा लगा, हम जानते हैं कि पावरप्ले में बल्ले से आक्रमण के मामले में SRH ने हमारी बराबरी कैसे की. उनकी (हेड और अभिषेक) (Mitchell Starc on Travis Head and Abhishek Sharma) साझेदारी उनके लिए महत्वपूर्ण रही है और इन दोनों को सस्ते में आउट करना वास्तव में सुखद है. विकेट थोड़ा स्किड हो गया है और कुछ स्विंग भी है, मुझे लगता है कि ओस के साथ विकेट बेहतर हो जाएगा और पावरप्ले वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?