कौन है ये गेम चेंजर? जिसे पंजाब किंग्स ने बीच सीजन में अपने साथ जोड़ा, आंकड़े तो बवाली हैं

Mitchell Owen Replaces Injured Glenn Maxwell For IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम ने चोटिल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जगह उनके ही हमवतन खिलाड़ी मिचेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mitchell Owen

Mitchell Owen Replaces Injured Glenn Maxwell For IPL 2025: पंजाब किंग्स के बेड़े से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी ने चोटिल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जगह उनके ही हमवतन साथी खिलाड़ी मिचेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल किया है. ओवेन की मौजूदा उम्र 23 साल और 230 दिन है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं. 

आईपीएल से पहले पीएसएल में धूम मचा रहे हैं ओवेन 

मौजूदा समय में मिचेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग में जलवा बिखेर रहे हैं. यहां वह किसी और टीम का नहीं बल्कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं. ओवेन का जब एक बार यहां से दायित्व पूरा हो जाएगा. तब वह आईपीएल में पंजाब के साथ जुड़ेंगे. 

इन लीग में भी जलवा बिखेर चुके हैं ओवेन 

ओवेन पहली बार किसी फ्रेंचाइजी लीग में जलवा बिखरने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वह आईपीएल और पीएसएल से पहले बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस और SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए धूम मचा चुके हैं. 

मिचेल ओवेन को मिलेंगे तीन करोड़ 

पंजाब किंग्स की टीम ने मिचेल ओवेन को तीन करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि के साथ अपनी टीम में जोड़ा है. उनसे पहले फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के दौरान ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. मगर अब शेष बचे मुकाबलों से वह बाहर हो गए हैं. 

मिचेल ओवेन का क्रिकेट करियर 

मिचेल ओवेन को इंटरनेशनल लेवल पर जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है. मगर घरेलू क्रिकेट में वह तीनों प्रारूपों में शिरकत कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं. 

Advertisement

इस दौरान उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 23 पारियों में 26.57 की औसत से 558, लिस्ट ए की 15 पारियों में 25.07 की औसत से 326 और टी20 की 30 पारियों में 25.84 की औसत से 646 रन निकले हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 184.57 का है. 

ओवेन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच अर्धशतक एवं लिस्ट ए क्रिकेट में एक और टी20 में दो शतक दर्ज है. गेंदबाजी की बात करें तो उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 22 पारियों में 48.81 की औसत से 16, लिस्ट ए की 12 पारियों में 50.14 की औसत से सात और टी20 की 20 पारियों में 37.40 की औसत से 10 सफलता हाथ लगी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2205: CSK की सबसे बड़ी खोज कौन? अंबाती रायडू ने बताया उस खिलाड़ी का नाम

Featured Video Of The Day
Israel के Tel Aviv एयरपोर्ट पर Houthi विद्रोहियों का हमला, कई घायल | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article