Oh My God! चीते की रफ्तार और बाज की नजर, मिचेल मार्श ने नामुनकिन कैच को बनाया मुमकिन, VIDEO

Mitchell Marsh Took A Surprising Catch: 'द गाबा' टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का जिस तरह से कैच पकड़ा है. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिचेल मार्श ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Mitchell Marsh Took A Surprising Catch: 'द गाबा' टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 445/10 रनों के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों से भी बेहतरीन आगाज की उम्मीद थी, लेकिन टॉप क्रम के तीन बल्लेबाजों ने सबको बुरी तरह से निराश किया है. मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल, मिचेल स्टार्क का एक बार फिर से शिकार बने. जायसवाल के अलावा उन्होंने शुभमन गिल को भी अपने जाल में फंसाया. टीम को विकट परिस्थितियों में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सबको निराश किया और महज तीन रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.

मिचेल मार्श ने गिल का पकड़ा हैरतअंगेज कैच 

मैच के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर गली में जिस तरह से शुभमन गिल का कैच मिचेल मार्श ने पकड़ा. उसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, पारी का तीसरा ओवर लेकर मैदान में आए स्टार्क ने पहली ही गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जहां गिल ने अपना संयम खो दिया और बड़ा शॉट लगाने के लिए आगे बढे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लीप में पांचवें खिलाड़ी के रूप में तैनात मार्श के दिशा में चली गई. यह कैच आसान नहीं था. मगर चीते की रफ्तार और बाज की नजर रखने वाले मार्श ने कठिन कैच को पकड़कर सबको हैरान कर दिया. 

Advertisement

गाबा टेस्ट की पहली पारी में महज 3 रन बना पाए गिल 

बात करें गाबा टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल तीन गेंदो का सामना किया. इस बीच 33.33 की स्ट्राइक रेट से महज एक रन बनाकर आउट हुए. गिल जब आउट हुए उस दौरान टीम इंडिया का स्कोर 2.1 ओवरों में 6-2 रन था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जेमिमा रोड्रिगेज ने मचाई ऐसी तबाही कि बन गया रिकॉर्ड, भारत की तरफ से इन 10 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh में Eid पर सड़क Namaz पर प्रतिबंध, Akhilesh Yadav को रोका गया तो भड़क गए | News At 8
Topics mentioned in this article