दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी का दर्द अब छलका, बोले- कोच ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी थी

मार्श टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी डेविड वार्नर के साथ दिल्ली के शीर्ष क्रम को मजबूती दी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी का दर्द अब छलका, बोले- कोच ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी थी
मार्श टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने कहा कि खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उनकी टीम का हार का सामना कर फाइनल में जगह बनाने के मौके से चूकना निराशाजनक था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पांच विकेट की हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही.

यह पढ़ें- चाहर की शादी में शामिल इस खिलाड़ी को पहचानने में नेटिजंस के छूटे पसीने, लोगों ने कहा 'हसन अली' को क्यों बुलाया

श्रीलंका के खिलाफ सात जून से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले इस 30 वर्षीय हरफनमौला ने यहां कहा, यह निराशाजनक है कि हम (IPL) फाइनल में नहीं पहुंच सके. मार्श टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी डेविड वार्नर के साथ दिल्ली के शीर्ष क्रम को मजबूती दी

यह भी पढ़ें- "बॉल ऑफ द सेंचुरी " पर शेन वार्न का क्या कहना था, निधन से पहले आईसीसी की VIDEO में बतायी थी पूरा कहानी

कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा. उन्होंने 132.80 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बना कर कोच के फैसले को सही साबित किया. मार्श ने कहा,  आईपीएल के दौरान मुझे इस बात का एहसास हुआ कि पोंटिग अपने खिलाड़ियों की कितनी परवाह करते है . मुझे लगता है कि वह शायद एक कप्तान और एक टीम के नेतृत्वकर्ता की तरह थे.

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai | कुर्सी पर होता हूं तब जज नहीं तो... मां ने सुनाए CJI गवई के अनकहे किस्से...