"फाइनल में जो गलती हुई है..", भारतीय टीम क्यों नहीं जीत सकी वर्ल्ड कप का खिताब? मिस्बाह-उल-हक ने बताया अहम कारण

Misbah-ul-Haq on World Cup Final: अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने भारत की हार पर खास बातें की है और बताया है कि कहां पर भारतीय टीम से चूक हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs AUS Misbah-ul-Haq: इस कारण भारत को मिली हार

Misbah-ul-Haq on Indian team: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने भी वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final IND vs AUS) में भारत को मिली हार पर रिएक्ट किया है. मिस्बाह ने भारत की हार पर कहा है कि पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम दबाव में नजर आई है. अपने फैन्स के सामने खेलने का दबाव टीम इंडिया झेल नहीं पाई जिसके कारण इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा. एस्पोर्ट्स पर बात करते हुए मिस्बाह ने अपनी राय रखी है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह

पूर्व कप्तान पाक ने कहा कि, "देखिए, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी रणनीति बदलाव नहीं किए. उन्होंने वैसे ही क्रिकेट खेला जैसा वो खेलते आ रहे थे. वहीं, भारत की बल्लेबाजी धीमी रही. रोहित ने अपना काम कर दिया था लेकिन इसके बाद जो भी बल्लेबाज आए वो अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाए. आप देखिए केएल राहुल ने ज्यादा गेंदें ली तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार भी अपनी गेम पर फोकस नहीं कर पाए. इसके अलावा मोहम्मद शमी से पहले गेंदबाजी करवाई गई थी. यानी हम कह सकते हैं कि भारतीय टीम फाइनल मैच को जीतने के लिए कुछ न कुछ करने के लिए सोच  रही थी जिसका असर टीम के परफॉर्मेंस पर पड़ा."

Advertisement

Advertisement

पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने आगे कहा, "जो हमने ऑस्ट्रेलिया की बात की, उन्होंने इस मैच के दबाव को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. लेकिन आप देखिए भारत के बल्लेबाज कहीं न कहीं अपनी गेम नहीं खेल रहे थे. सूर्या भी आक्रमक बल्लेबाज हैं लेकिन वो भी वहां रूक कर खेलना चाह रहे थे. इंडिया के पास  उम्मीद का जो दबाव था उसे अपने ऊपर आने दिया. इस मैच में रोहित और कोहली के अलावा जिसने भी खिलाड़ी थे वो अपने फैन्स के दबाव को झेल नहीं पाए.  इस दबाव के कारण ही खिलाड़ी  अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाए, जो हार का एक हम कारण भी रहा". 

Advertisement

मिस्बाह ने कहा कि, "जैसा परफॉर्मेंस भारत इस पूरे टूर्नामेंट में करता हुआ आ रहा था वह इस मैच में नहीं दिखा, इसका सीधा सा कारण मैं समझता हूं कि उन्होंने अपने ऊपर दबाव को हावी होने दिया जिससे उनका पूरा समीकरण ही बदल गया." मिस्बाह ने आगे कहा, "आप देखिए ऑस्ट्रेलिया ने कितना बेहतरीन क्रिकेट खेला है. उन्होंने उसी तरह का क्रिकेट खेला जो वो खेलते आए थे. उन्होंने अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किए और यही बात भारत फाइनल में मिस कर गया और हार मिली.

Advertisement

बता दें कि फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 240 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत को 6 विकेट से हराकर भारतीय टीम छठी बार विश्व चैंपियन बनने में सफल हो गया. 

Featured Video Of The Day
India-France Deal: भारत और फ्रांस के बीच 26 Rafale M Fighter Plane खरीदने के लिए समझौता हो सकता है