Virat Kohli: इंग्लैंड (England) के खिालफ मैच में कोहली (Kohli) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. विराट ने 9 गेंद का सामना किया लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कोहली 0 रन पर आउट हुए हैं. बता दें विराट कोहली को जिस अंदाज में आउट किया गया उसके लिए इंग्लैंड ने खास रणनीति अपनाई थी. दरअसल, 8 गेंद तक विराट रन नहीं निकाल पाए थे, ऐसे में उन्होंने अपनी पारी के 9वीं गेंद का सामना करते हुए आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश की जिसका परिणाम यह हुआ कि मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स ने उनका एक आसान सा कैच लपक लिया. दरअसल, डेविड विली ने लगातार 4 गेंद पर कोहली को रोक दिया था. ऐसे में किंग कोहली (Kohli) ने पांचवीं गेंद पर रिस्क लेने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छी तरह से नहीं करा पाए और स्टोक्स को कैच थमा बैठे. कोहली के आउट होने पर माइकल वॉन ने रिएक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
दरअसल, वॉन ने विराट के आउट होते ही गेंदबाज डेविड विली को लेकर खास बात कही है जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने यह उम्मीद जताई है कि कोहली को आउट करने के बाद यकीनन डेविड विली को इंग्लैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. वॉन ने लिखा, "क्या कोहली को शून्य पर आउट करने से डेविड विली को स्वतः ही इंग्लैंड का केंद्रीय अनुबंध मिल जाता है..." वॉन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वहीं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारत के ओपनर शुभमन गिल 9 रन, कोहली 0 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि भारतीय टीम इस मैच से पहले तक लगातार 5 मैच जीतने में सफल रही है. दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप बेहद ही खराब रहा है.














