माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में मैच टिकट की कीमत को लेकर उठाए सवाल, बोले- खेल के लिए शर्मनाक

अगर वे चाहें तो किसी को दोष दें, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि अगर टिकट £ 100 - £ 160 नहीं होता तो यह स्टेडियम फुल पैक हो जाता !!! टिकट्स आखिर इतने महंगे क्यों हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लॉर्ड्स का पूरा ना भरा होना क्रिकेट खेल के लिए शर्मनाक है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • माइकल वॉन का बड़ा बयान
  • लॉर्ड्स टेस्ट के लिए नहीं बिकी सारी टिकट
  • बोले क्रिकेट के लिए शर्म की बात
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड(England-New Zealand Test)  के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले, पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट के जरिए हमला बोलते हुए कहा कि पर्याप्त टिकट नहीं बिके और इसके पीछे मंहगी कीमत होना बताया है. "लॉर्ड्स का पूरा ना भरा होना क्रिकेट खेल के लिए शर्मनाक है .. अगर वे चाहें तो किसी को दोष दें, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि अगर टिकट £ 100 - £ 160 नहीं होता तो यह स्टेडियम फुल पैक हो जाता !!! टिकट्स आखिर इतने महंगे क्यों हैं. 

यह भी पढ़ें- चेतेश्वर ने मोहम्मद रिजवान को दी जन्मदिन की बधाई, तो गदगद हुए पाकिस्तानी प्रशसंक, बोले वाह पुजारा वाह

वॉन ने हालांकि इसका उपाय भी साथ में बता दिया मतलब उन्होंने स्टेडियम फुल भरने में मदद करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा शेष बचे टिकेट्स को 40 पाउंड में बच्चों को उनके परिवार के साथ दे दिए जाने चाहिए. इस समय स्कूल की  छुट्टियां चल रही हैं और ऐसे में आस पास के  बहुत से बच्चे मैदान पर पहुंच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- हल्दी सेरेमनी के दौरान भी नहीं रुका दीपक चाहर और मंगेतर का डांस, आप video से "सिटिंग डांस" देखिए

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी क्योंकि यह पूर्णकालिक कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स और नए मुख्य कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम के लिए पहला प्रोजेक्ट है. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की 'Hydorgen Girl' Brazilian Model Larissa Nery आई सामने, किया बड़ा खुलासा | Breaking News
Topics mentioned in this article