"क्या बकवास है ..", मोहम्मद हफीज ने Virat Kohli को कहा 'सेल्फिश' तो इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कर दी बोलती बंद

Michael Vaughan Vs Mohammad Hafeez: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत ने पहले खेलते हउए 326 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल किया और साउथ अफ्रीका को केवल 83 रनों पर रोक दिया था. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए थे. अब भारतीय टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को खेलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup 2023: Mohammad Hafeez पर भड़के माइकल वॉन

Michael Vaughan slams Mohammad Hafeez: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उस मैच में कोहली ने अपना शतक तेजी से नहीं बल्कि संभल कर बल्लेबाजी कर पूरा किया था. इसी बात को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ( Mohammad Hafeez on kohli) ने कोहली पर निशाना साधा और किंग को सेल्फिश करार दे दिया. पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर बात करते हुए हफीज ने कोहली पर तंज कसा और कहा, "वर्ल्ड कप में तीसरी बार उन्हें विराट के अंदर 'सेल्फिशनेस' नजर आई. हालांकि, इस बीच उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

Advertisement

हफीज ने कोहली को लेकर कहा कि, आप देखिए उसने शतक जमाने के करीब काफी धीमी बल्लेबाजी की, उस समय ऐसा लग रहा था कि वो टीम के लिए नहीं बल्कि अपने शतक के लिए खेल रहे थे.  आप वहां 4 चौके लगा सकते थे लेकिन आप अपने शतक के लिए जा रहे हैं. लेकिन आपको किरदार आपकी टीम के लिए है.दूसरी ओर रोहित कभी ऐसा नहीं करते ,क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि अपने टीम के लिए खेल रहे थे. कोहली को उनसे सीखना चाहिए था."

Advertisement

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर के इस बयान के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने रिएक्ट किया और सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर हफीज को फटकार लगा दी. वॉन ने लिखा, " क्या बकवास है, हफीज, भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है.. कोहली के पास 49 शतक है.  उनकी आखिरी पारी एक मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली पारी थी.. उनकी टीम 200 से ज्यादा रनों से  जीती  है."

Advertisement
Advertisement

बता  दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत ने पहले खेलते हउए 326 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल किया और साउथ अफ्रीका को केवल 83 रनों पर रोक दिया था. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए थे. अब भारतीय टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को खेलेगी. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit: 2 दिन के सऊदी दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी | Breaking News | NDTV India