IND vs ENG: "मैं अपनी भविष्यवाणी में...", टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा तो माइकल वॉन का एक लाइन का पोस्ट हुआ वायरल

Michael Vaughan on ENG Lose vs IND in 1st T20I:टीम इंडिया की जीत के बाद माइकल वॉन ने एक्स पर पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan Prediction on IND vs ENG t20 Series

Michael Vaughan on ENG Lose vs IND in 1st T20I: टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीतकर खलबली मचा दी और इसके बाद इंग्लैंड दिग्गज माइकल वॉन (Michael Vaughan Prediction on IND vs ENG T20 Series) के द्वारा एक्स पर एक लाइन के पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इंग्लैंड की पूरी पारी 20 ओवर में 132 रनों पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की धुआँधार बल्लेबाज़ी ने माहौल बना दिया हालाँकि संजू लम्बी पारी नहीं खेल पाए और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

माइकल वॉन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 

इस सीरीज की भविष्यवाणी मेरी गलत है. अब भारत के लिए जीत के साथ मैं जा कहा हूं.

भारत के जीत के बाद एक और पोस्ट में वॉन ने लिखा, "भारत का सर्वश्रेष्ठ फार्मेंट टी20 है. उनके पास खिलाड़ियों का एक अविश्वसनीय समूह है.

Advertisement
Advertisement

इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के लगाकर धुआँधार अंदाज़ में 79 रन बना डाले और इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा और वो शून्य पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने, कप्तान के विकेट जाने के बाद तिलक वर्मा 19 रन और हार्दिक पंड्या ने 3 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 7 विकेट रहते ही मात्र 12.5 ओवर में मुकाबला जीत लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?