Michael Vaughan reaction Viral: इंग्लैंड के पूर्व माइकल वॉन (Michael Vaughan on Indian team) ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद एक बड़ा ऐलान कर दिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारतीय टीम को व्हाइट बॉल में दुनिया की सबसे ताकतवर टीम करार दे दिया है पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और भारतीय टीम को लेकर अपनी राय दी है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. साल 2024 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो वहीं, अब भारत नेआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. लगातार दूसरे साल भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर भारतीय टीम को लेकर रिएक्ट किया.
माइकल वॉन ने मान लिया है कि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोई भी फाइनल जीत सकती है. वॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "जायसवाल, तिलक वर्मा, शर्मा, सूर्या, पंत, रेड्डी, सुंदर, चहल, अर्शदीप, बुमराह और बिश्नोई... मेरी राय में यह टीम भी फाइनल में भी पहुंच जाती. व्हाइट बॉल में भारतीय क्रिकेट की ताकत का कोई सानी नहीं है."
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया.
हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी. इस खिताबी जीत के साथ भारत ने 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया.