England Will Win Michael Vaughan Predicts: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज आज (22 जनवरी 2025) से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता स्थित ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @PhilanthropicR8 नाम के एक शख्स ने भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को लेकर वॉन से सवाल किया है. जिसका पूर्व क्रिकेटर ने बखूबी जवाब दिया है. शख्स ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर से पूछा है, '@MichaelVaughan सर, गुड मॉर्निंग भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मुकाबले के लिए आपकी भविष्यवाणी क्या है?'
वॉन ने की भविष्यवाणी
माइकल वॉन ने अपने इसी फैंस के सवाल का जवाब देते हुए अपने दिल की बात कही है. 50 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक इस बार मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को विजयश्री मिलेगी. उन्होंने फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा है, 'इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा.'
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
22 जनवरी - पहला टी20 - कोलकाता - शाम 7 बजे से
25 जनवरी - दूसरा टी20 - चेन्नई - शाम 7 बजे से
28 जनवरी - तीसरा टी20 - राजकोट - शाम 7 बजे से
31 जनवरी - चौथा टी20 - पुणे - शाम 7 बजे से
02 फरवरी - पांचवा टी20 - मुंबई - शाम 7 बजे से
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड की भिड़त
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच टीम इंडिया को 13 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि विपक्षी टीम इंग्लैंड को 11 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन ने चुनी इतिहास की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11, चार भारतीय दिग्गजों को भी मिली जगह