IND vs AUS: माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के चुने 4 गेंदबाज, जो भारतीय टीम को कर देंगे तहस-नहस

Michael Vaughan Big Statement: माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय पेस तिकड़ी के अपेक्षा ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में ज्यादा अनुभवी और मजबूत नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Vaughan

Michael Vaughan Big Statement: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के आगाज में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. उससे पहले टूर्नामेंट को लेकर दोनों देशों की तरफ से बयानबाजियां जारी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के भी पूर्व क्रिकेटरों की नजर इस सीरीज पर बनी हुई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन खासकर इस सीरीज पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. 50 वर्षीय दिग्गज का मानना है कि भारतीय पेस तिकड़ी के अपेक्षा ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी ज्यादा अनुभवी और मजबूत नजर आ रही है. 

यही नहीं उन्होंने अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन की भी जमकर सराहना की है. उनका मानना है कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन की चौकड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लाइनअप है. 

50 वर्षीय वॉन का मानना है कि शुक्रवार से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में दो रोमांचक गेंदबाजी आक्रमणों के बीच मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड और लियोन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाजी बुमराह को छोड़कर अनुभवहीन नजर आ है.

Advertisement

वॉन का नजरिया कहीं न कहीं सही भी नजर आता है. जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में अपने पुरानी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. इसके अलावा हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों के पास रेड बॉल क्रिकेट का अनुभव कम है. 

Advertisement

हालांकि, ये तीनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं. SEN पर बातचीत के दौरान वॉन ने कहा कि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे मैच के दौरान सतह पर काफी उछाल थी और भारत के खिलाफ मैच के दौरान दोनों पक्षों के तेज गेंदबाजों के लिए 'थोड़ा एक्शन' होगा.

Advertisement

वॉन ने आगे अपना विचार साझा करते हुए कहा, ''यह मौजूदा समय की सर्वश्रेष्ठ सीरीज है. क्योंकि दो बेहतरीन टीमें आमने-सामने हैं. पिछले छह या सात वर्षों में ऑस्ट्रेलिया और भारत दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों की टीम रही हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''यह ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन है, खासकर इनकी गेंदबाजी आक्रमण. आप कह सकते हैं कि यह चौकड़ी ऑस्ट्रेलिया की अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी चौकड़ी है. इसलिए मैं यह देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं कि पर्थ में दोनों टीमों के बल्लेबाज उछाल के खिलाफ कैसे खेलते हैं और उन्हें किस तरह की गुणवत्ता का सामना करना पड़ता है.''

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा गेंदबाजों में शामिल लियोन ने अबतक 530 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद स्टार्क (358 विकेट), हेजलवुड (273 विकेट) और कमिंस (269 विकेट) का नाम आता है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ  गेंदबाजी चौकड़ी शेन वार्न (708 विकेट), ग्लेन मैकग्राथ (563 विकेट), ब्रेट ली (310 विकेट) और जेसन गिलेस्पी (259 विकेट) की थी. इन चारों गेंदबाजों ने 2000 के दशक में कुल 16 टेस्ट मैच साथ खेले थे. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में स्टोर पर इतने का बिक रहा 'विराट ब्रांड' का बल्ला, कीमत आपके होश उड़ा देगी

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra
Topics mentioned in this article