Michael Vaughan on Shubman Gill as India Test captain: शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि ऋषभ पंत को इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला के लिए उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गयी. पच्चीस साल के गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान होंगे. मंसूर अली खान पटौदी (21), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25) ने उन से कम उम्र में देश की टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है. शुभमन गिल के कप्तान बनने से भारतीय पूर्व दिग्गज खुश हैं तो वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कुछ ऐसी बात कही है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर रिएक्ट किया है. भारतीय टेस्ट टीम में गिल को कप्तान तो पंत को उपकप्तान बनाया गया है तो वहीं, साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है, जबकि अनुभवी करुण नायर भी टीम का हिस्सा हैं. शुभमन गिल के कप्तान नियुक्त किए जाने पर माइकल वॉन ने अपनी राय दी है.
बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए माइकल वॉन ने माना है कि टीम में मोहम्मद शमी (Michael Vaughan on Mohammed Shami) के न रहने से युवा कप्तान शुभमन गिल को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. शमी की अनुपस्थिति एक बड़ा झटका है. माइकल वॉन ने कहा, "गिल, वह यहां और भविष्य के लिए हैं.. मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं. यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है. मुझे लगता है कि यह काफी युवा टीम है, जो अगले कुछ सालों तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट की सेवा करेगी."
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम ( India Test Squad)
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव